पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
28-Jun-2023 03:21 PM
MUZAFFARPUR : बिहार में आए दिन यह सुनने को मिलता है कि नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उसे आर्केस्ट्रा संचालकों के हाथ बेच दिया जाता है या फिर उसे गलत धंधों में ढ़ेकल दिया जाता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे ऑर्केस्ट्रा संचालकों के हाथों बेच दिया गया। जहां उसके साथ बड़ा जुल्म ढ़ाया गया।
दरअसल, भागलपुर से किडनैप इस लड़की के साथ पहले उसके ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कुछ पैसों के खातिर पूर्णिया में बेच डाला। जहां कुछ दिन लड़कियों पर जुल्म ढाहने के बाद वापस से इस नाबालिग को मोतिहारी में बेच दिया गया। इतना ही नहीं इस नाबालिग को यहां से मुजफ्फरपुर में चंद हजार रुपयों के लिए बेचा गया। इस दौरान आर्केस्ट्रा संचालकों ने इसके साथ यौन शोषण भी किया और मारपीट की भी घटना को अंजाम दिया। अब इस लड़की ने ताकत दिखाई और किसी तरह क्यूआरटी टीम को फ़ोन किया जिसके बाद इस नाबालिग को मुजफ्फरपुर के गन्नीपुरा मोहल्ले से बरामद किया गया।
वहीं, थाने पर लाने के बाद किशोरी ने जो आपबीती बताई वह रोंगटे खड़ी करने वाली है। इस नाबालिग ने पुलिस को बताया कि, वह भागलपुर के कहलगांव थाना इलाके की रहने वाली है। 6 महीने पहले परिवार वालों से किसी बात को लेकर बहस हो गई और गुस्से में आकर घर छोड़ कर निकल गई। इसके बाद वो रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां बैठकर जब देर रात इस पर विचार करती रही है कि आखिर उसे क्या करना चाहिए तभी किसी ने उसे पीछे से आकर बेहोश कर दिया और एक बंद कमरे में कैद कर दिया। उसके बाद इसे तीन बार बेचा गया।
लड़की ने बताया कि, इस लड़की को सबसे पहले पूर्णिया का एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के पास 30 हजार रुपये में बेचा गया। इसके बाद वहां से इसे भागलपुर लाया गया। इसके बाद पूर्णिया के ऑर्केस्ट्रा संचालक ने मोतिहारी के दूसरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के हाथों उसे बेच दिया। इसके बाद ही इसे 15 दिन पहले मोतिहारी के ऑर्केस्ट्रा संचालक महेश प्रसाद ने उसे मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में एक महिला के पास भेज दिया। यहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। उसने हिम्मत जुटाकर डायल 112 पर कॉल किया और 15 मिनट में पुलिस गन्नीपुर में पहुंच गई। पुलिस को देख महिला मौके से फरार हो गई।
पीड़िता ने कहा कि, इस दौरान उसे इतना मारा-पीटा गया कि वह लाचार हो गई। यौन हिंसा की सारी हदें पार कर दी गईं। हर प्रोग्राम से पहले बता दिया जाता था कि पिस्टल लिए कई युवक आसपास खड़े हैं। मुंह खोलने की कोशिश करने पर गोली मार दी जाएगी। डर से शोर मचाने या भागने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एनटीपीसी में काम करते हैं। उसने साइंस से इंटर किया है।
काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने कहलगांव थाना से संपर्क किया। तब पता चला कि किशोरी के अपहरण की एफआईआर 3 दिसंबर 2022 को कहलगांव थाने में उसके पिता ने दर्ज कराई थी। एफआईआर से आगे कहलगांव पुलिस की कार्रवाई शिथिल रही। इधर, किशोरी ऑर्केस्ट्रा संचालकों के जंजाल में फंसी रही। गुस्से में की गई नादानी ने किशोरी की जिंदगी को तबाह कर दिया। काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि कहलगांव थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है। किशोरी को उसे सौंप दिया जाएगा। कहलगांव पुलिस किशोरी का 164 का बयान दर्ज कराएगी। उसमें दिए गए बयान के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।