Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया कटिहार में भारतीय सेना के शहीद हवलदार उत्तम कुमार मंडल को दी गई अंतिम सलामी, भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पूरा इलाका CTET 2026: "CTET अभ्यर्थी ध्यान दें... अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो जान लें यह अपडेट; इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड" Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे, पटना की लड़की के साथ 3 बच्चों के बाप ने कर दिया बड़ा कांड bulldozer action : बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, प्रशासन ने संभाला हालात; ग्रामीणों ने कहा - अब सिर छिपाने तक की जगह नहीं, Premanand Ji Maharaj: वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, लिया प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद; कहा- हम सब... Nitin Naveen resignation : नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BJP में बनाए गए हैं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
07-Feb-2023 01:13 PM
By Ranjan Kumar
KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में देर रात्रि 11 बजे चांदनी चौक पर ड्यूटी के दौरान एक मोहनिया थाने के जमींदार को चोट लग गया। चोट लगने के बाद मोहनिया थाने के चौकीदार और जमींदार दोनों मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने तो उनका दवा लिख दिया लेकिन हाथ में चोट लगने की वजह से उन्हें एक्सरे कराने की बात कही। जब एक्सरे रूम के पास जमींदार और चौकीदार पहुंचे तो एक्सरे रूम में ताला लटक रहा था और ड्यूटी में तैनात अस्पताल कर्मी घंटों इंतजार करने के बाद गायब मिले। एक्सरे रूम के बाहर और इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक पर्ची पर लिखा था एक्सरे 24 घंटे उपलब्ध है और एक्सरे ऑपरेटर का मोबाइल नंबर भी नीचे दिया गया था। लिखे गए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन लगाया गया लेकिन जवाब नहीं आया। आधा घंटा तक लगातार फोन करने के बाद एक बार जब फोन उठा भी तो सुबह एक्सरे करने की बात कही। जिससे दर्द से कराह रहे जमींदार घंटों अस्पताल कैंपस का चक्कर लगाता रहा।
मोहनिया थाने के जमींदार बिंदेश्वरी सिंह बताते हैं चांदनी चौक पर ड्यूटी में तैनात थे एक बाइक वाला बाइक से गिरा हुआ था हम उठाने गए तो उठ कर भागने लगा उसी क्रम में मुझे चोट आ गई। चोट आई तो इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल आए तो डॉक्टर साहब देखे तो एक्सरे कराने के लिए बोले और एक्सरे वालों को घंटों फोन कर रहे हैं कोई नहीं आ रहा है।
वही मोहनिया थाने के रात्रि गश्ती के वीरेंद्र पासवान बताते हैं कि हम लोग नाइट गस्ती में थे चांदनी चौक पर एक बाइक सवार गिरा हुआ था उसको उठाने के क्रम में भागने लगा जिससे चोट आ गई और हम लोग अनुमंडल अस्पताल में आए। घंटों से हम लोग परेशान हैं डॉक्टर साहब एक्सरे करने के लिए कहें और एक्सरे वाला गायब है, फोन भी नहीं उठा रहा है और फोन उठाया तो बोला कि सुबह आएंगे तब एक्सरे करेंगे। डॉक्टर साहब बोले कि आप फोन करते रहिए हम लोग फोन कर रहे हैं और घंटों से परेशान है चोट लगा है दर्द हो रहा है।
वहीं नाईट ड्यूटी में तैनात अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक बताते हैं पुलिस वाले जो आए हैं ड्यूटी में थे चोट आई है । इलाज हमने किया है और इनको एक्सरे लिखा था। एक्सरे 24 घंटा उपलब्ध है एक्सरे वाले फोन करने पर आते हैं, लेकिन तीन लोग हैं एक्सरे करने के लिए कोई भी नहीं आ रहा है। नंबर नाम बता दिए हैं यह लोग अपना फोन करके बुला ले। एक्सरे हो जाने के बाद पता चल पाएगा की चोट किस प्रकार की है और दवा हम कर दिए।