Bihar government : समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, सीएम नीतीश 27 जनवरी से मिथिलांचल दौरे पर; इस जिले को देंगे बड़ी सौगात Patna Shambhu Hostel Case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल NEET छात्रा मौत मामला, CID ने जांच में क्या पाया; आरोपी अभी भी गायब? Bihar Water Metro : पटना में अप्रैल से दौड़ेगी वाटर मेट्रो, देश का दूसरा शहर बनेगा राजधानी बिहार; लोगों को मिलेगी यह सुविधाएं NEET UG exam : ट्रेन लेट होने की वजह से छुट गई परीक्षा, अब छात्रा ने ठोका मुकदमा; अब रेलवे देगी तगड़ा जुर्माना Bihar land record : राजस्व विभाग का बड़ा डिजिटल कदम, अब खत्म होंगे दफ्तरों के चक्कर; SMS से मिलेगी इन चीजों की जानकारी Bihar Government Job 2026 : BSSC इंटर लेवल भर्ती 2026 आवेदन और फीस भुगतान की तारीख बढ़ी, 24,492 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक
21-Jun-2020 12:36 PM
By Saurav Kumar
SITAMARHI: जिले में शनिवार को दिनदहाड़े हुई स्कूल संचालक की हत्या में कुख्यात संतोष झा गिरोह का हाथ सामने आया है। हत्या के बाद गिरोह ने एक पर्चा में निजी स्कूल संचालक अवधेश झा की हत्या की जिम्मेवारी ली है।
सालों बाद सन्तोष झा गिरोह का बन्दूक इलाके में एक बार फिर गरजा है। शिवहर में हुए हत्या में संतोष झा गिरोह का हाथ सामने आया है। हत्या के बाद फेंके गए एक पर्चा में संतोष झा गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली है हत्या के बाद फेंके गए पर्चे में लिखा है संतोष झा जिंदाबाद विकास झा जिंदाबाद , सीतामढ़ी में हाफ यहां साफ जिसकी जितनी गलती उसको उतनी सजा मिलेगा संतोष झा के हत्या में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पर्चे में बताया गया है कि सीतामढ़ी में हाफ यहां साफ 16 तारीख को सीतामढ़ी एक अधिवक्ता मणि झा को दिन सीतामढ़ी में अपराधियों ने गोली मार दी थी गई थी लेकिन वो ज़िन्दा है और अस्पताल में भर्ती हैं।
शनिवार को अवधेश झा को दिनदहाड़े शिवहर के दोस्तियां में अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गिरोह ने अवधेश झा को संतोष झा की हत्या का दोषी माना है पत्र जारी करके संतोष झा संगठन ने कहा है कि यह संतोष झा के हत्या का प्रतिशोध है।बता दें कि गैंगस्टर संतोष झा को 28 अगस्त 2018 को सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अपराधियों ने भून दिया था। जिसमें संतोष झा के करीबी रहे मुकेश पाठक का नाम सामने आया था।
बता दें कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव में शनिवार शाम को एक निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मरने वाले की पहचान अवधेश कुमार झा के रूप में की गई है। 35 साल के अवधेश दोस्तियां गांव के रहने वाले थे। अवधेश सड़क किनारे स्थित बगीचे में आम तोड़ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आकर उन्हें गोली मार दी। दो गोली सीने और एक गोली सिर में लगी। गोलीबारी के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। परिजन अवधेश को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई थी।
SITAMARHI: जिले में शनिवार को दिनदहाड़े हुई स्कूल संचालक की हत्या में कुख्यात संतोष झा गिरोह का हाथ सामने आया है। हत्या के बाद गिरोह ने एक पर्चा में निजी स्कूल संचालक अवधेश झा की हत्या की जिम्मेवारी ली है।
सालों बाद सन्तोष झा गिरोह का बन्दूक इलाके में एक बार फिर गरजा है। शिवहर में हुए हत्या में संतोष झा गिरोह का हाथ सामने आया है। हत्या के बाद फेंके गए एक पर्चा में संतोष झा गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली है हत्या के बाद फेंके गए पर्चे में लिखा है संतोष झा जिंदाबाद विकास झा जिंदाबाद , सीतामढ़ी में हाफ यहां साफ जिसकी जितनी गलती उसको उतनी सजा मिलेगा संतोष झा के हत्या में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पर्चे में बताया गया है कि सीतामढ़ी में हाफ यहां साफ 16 तारीख को सीतामढ़ी एक अधिवक्ता मणि झा को दिन सीतामढ़ी में अपराधियों ने गोली मार दी थी गई थी लेकिन वो ज़िन्दा है और अस्पताल में भर्ती हैं।
शनिवार को अवधेश झा को दिनदहाड़े शिवहर के दोस्तियां में अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गिरोह ने अवधेश झा को संतोष झा की हत्या का दोषी माना है पत्र जारी करके संतोष झा संगठन ने कहा है कि यह संतोष झा के हत्या का प्रतिशोध है।बता दें कि गैंगस्टर संतोष झा को 28 अगस्त 2018 को सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अपराधियों ने भून दिया था। जिसमें संतोष झा के करीबी रहे मुकेश पाठक का नाम सामने आया था।
बता दें कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव में शनिवार शाम को एक निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मरने वाले की पहचान अवधेश कुमार झा के रूप में की गई है। 35 साल के अवधेश दोस्तियां गांव के रहने वाले थे। अवधेश सड़क किनारे स्थित बगीचे में आम तोड़ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आकर उन्हें गोली मार दी। दो गोली सीने और एक गोली सिर में लगी। गोलीबारी के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। परिजन अवधेश को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई थी।