Bihar Politics: ‘दिसंबर से बुजुर्गों को दो हजार पेंशन, नाबालिग बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा’ प्रशांत किशोर का बड़ा एलान Bihar Politics: ‘दिसंबर से बुजुर्गों को दो हजार पेंशन, नाबालिग बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा’ प्रशांत किशोर का बड़ा एलान Bihar Viral Video: मिसिर जी तू त बाड़अ बड़ा ठंडा.. बिहार के बीजेपी नेता की गोद में जा बैठी आर्केस्ट्रा गर्ल, वीडियो हुआ वायरल Bihar News: पुनौराधाम सीता मंदिर के लिए 812 करोड़ का ग्लोबल टेंडर जारी, इस महीने होगा शिलान्यास Bihar News: पुनौराधाम सीता मंदिर के लिए 812 करोड़ का ग्लोबल टेंडर जारी, इस महीने होगा शिलान्यास Bihar News: कैथी लिपि के अभिलेखों का देवनागरी में होगा अनुवाद, बिहार सरकार और भाषिणी के बीच हुआ करार Bihar News: कैथी लिपि के अभिलेखों का देवनागरी में होगा अनुवाद, बिहार सरकार और भाषिणी के बीच हुआ करार Bihar News: पटना में वर्ल्ड क्लास की सर्विस के साथ महिंद्रा के नए वर्कशॉप का उद्घाटन, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने किया शुभारंभ Bihar News: वर्षों से अनुपस्थित डाकपाल लगातार उठा रहा वेतन, मामला सामने आने पर मचा हड़कंप Bihar News: वैशाली में बनकर तैयार हुआ बुद्ध संग्रहालय, इस दिन होगा उद्घाटन
07-Jun-2022 09:10 AM
PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार में हो रहे विकास के कामों पर केंद्र सरकार के तरफ से सफाई देते हुए राजद को घेरा है. सुशील कुमार मोदी ने ट्विट करते हुए राजद और लालू प्रसाद यादव को लेकर कई सारी टिप्पणी की है. मोदी ने कहा है कि विकास के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहे हैं. राजद के लोग केवल आरोप लगाते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को जो विशेष पैकेज दिया था. उसी राशि का नतीजा है कि महात्मा गांधी सेतु आज बनकर तैयार हो गया है. जिसका लोकार्पण होना है लालू जब केंद्र में मंत्री थे तो आखिर क्यों नहीं बिहार को कोई पैकेज दिलवा पाए और ना ही गांधी सेतु की मरम्मत ही करवा पाए.
सुशील कुमार मोदी ने इसके साथ बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर की जा रही योजनाओं का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि विकास के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. नरेंद्र मोदी विकास, स्वाभिमान, प्रगति के पर्याय बन चुके हैं. अतः राजद आरोप लगाने के पूर्व अपना होमवर्क ठीक कर लिया करे.
सुशील कुमार मोदी ने इसके साथ बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर की जा रही योजनाओं का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि विकास के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है मोदी सरकार विकास स्वाभिमान प्रगति के पर्याप्त बन चुके हैं अतः राजद आरोप लगाने के पूर्व अपना होमवर्क ठीक कर ले
मोदी ने ये भी कहा कि आज बिहार में फोरलेन सड़कों एवं मेगा पुल का बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है वह इसी प्रधानमंत्री पैकेज की देन है. वह चाहे कोईलवर पुल का निर्माण हो या पटना -आरा-बक्सर 4 लेन, बख्तियारपुर-मोकामा-खगड़िया फोरलेन, गांधी सेतु एवं जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन पुल हो. राजेंद्र सेतु के समानांतर नया रेल सड़क पुल, हाजीपुर-छपरा 4 लेन, आदि जिस फोर लेन या मेगा पुल का नाम लें वे अधिकांश पीएम पैकेज के तहत बन रहे हैं. राजद को चुनौती देता हूँ कि वह बताएं कि 10 वर्षों के यू.पी.ए. शासनकाल जिसमें लालूजी 5 साल रेल मंत्री रहे क्या एक भी परियोजना पूरी हुई? लालू जी तो बिना बजट आवंटन के केवल घोषणा करते थे और उनकी घोषणाओं को भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही जमीन पर उतारने का काम किया.
पर्यटन, बरौनी रिफायनरी, बरौनी खाद कारखाना, दरभंगा में दूसरा एम्स, दरभंगा एवं पटना हवाई अड्डे का विस्तारीकरण, बोधगया में कन्वेंशन सेंटर ये सब केंद्र सरकार के सहयोग से निर्माणाधीन है.