ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था

डॉ. आशीष सिंह ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में दी रोबोटिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण की सेवा

डॉ. आशीष सिंह ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में दी रोबोटिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण की सेवा

03-Jun-2022 07:26 PM

PATNA:  पटना के अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक एंड रिहैबिलिटेशन के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.आशीष सिंह को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण की लिए गेस्ट सर्जन के रुप में आमंत्रित किया है। देश के शीर्ष जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन और पटना के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंह ने बीते 1 जून को हैदराबाद के अपोलो जैसे बड़े अस्पताल में अपनी सेवा दी। 


यह पहली बार नहीं है जब पटना के डॉ. आशीष सिंह को हैदराबाद जैसे बड़ें शहरों के प्रसिद्ध अस्पतालों में उन्नत सेवा के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी डॉ. आशीष सिंह को अमृतसर के प्रकाश हॉस्पिटल में सेवा और ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया जा चुका है। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंह ने घुटनों और कूल्हे के प्रत्यारोपण की आधुनिक रोबोटिक तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी मदद से अब 100 प्रतिशत सफल प्रत्यारोपण होता है।


उन्होंने बताया कि बदलती जीवनशैली और लंबी उम्र होने के कारण एक बड़ी आबादी को आज घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। इसको लेकर अभी भी मरीजों में बहुत सी गलतफहमियां हैं और जागरूकता की कमी है। आज के समय में जोड़ प्रत्यारोपण की सर्वश्रेष्ठ सर्जरी रोबोटिक आर्म की सहायता से होती है, जो इस क्षेत्र की नई तकनीक है। कुछ समय पहले तक यह यूरोप और अमेरिका में ही होती थी लेकिन भारत में सबसे पहले इसकी शुरुआत की। 


अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक एंड रिहैबिलिटेशन, पटना में विश्व की अत्याधुनिक तकनीक से लैस रोबोट लियो- 2,  भारत में सबसे पहले अगस्त 2020 से ही मौजूद है। इसके बाद ही देश के अन्य शहरों में यह सुविधा उपलब्ध हुई है। प्रत्यारोपण का काम रोबोटिक आर्म की सहायता से उच्च दक्षता के साथ होता है जिसके कारण गलती होने की संभावना नहीं रहती है। मरीज को प्राकृतिक घुटने जैसा एहसास होता है। मरीज अपने सभी रोजमर्रा के काम किसी भी दूसरे व्यक्ति की तरह बड़े आराम से कर सकता है। भविष्य में भी कभी कोई परेशानी नहीं आती है। 


बता दें कि डॉ. आशीष सिंह रोबोट की सहायता से घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण करने वाले देश के पहले और सबसे ज्यादा अनुभवी डॉक्टर हैं। यूनाइटेड किंगडम से आर्थोपेडिक्स में एम.सी.एच की उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने बतौर जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ सर्जन की पहचान बनायी है। देश - विदेशों में उन्होंने घुटने और हिप की जटिल सर्जरी काफी संख्या में की है। अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक में भी वे हजारों की संख्या में आर्थोपेडिक्स सर्जरी कर चुके हैं।