Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
19-Sep-2024 08:17 PM
By First Bihar
DARBHANGA: बिहार के दरभंगा जिले में यदि आप बाइक से कहीं जा रहें हैं तो सावधान हो जाएं। कब कहां आपको फर्जी दारोगा भेट हो जाएगा और वाहन चेकिंग के नाम पर आपसे पैसे तो ऐठेंगा ही साथ ही बाइक भी लेकर रफ्फूचक्कर हो जाएगा। आजकल वर्दी में फर्जी दारोगा घूम रहे हैं जो वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।
गाड़ी रुकवा कर कागजातों की जांच करता है। गाड़ी का पेपर नहीं रहने पर बाइक सवार को थाने चलने की बात कहता है। जिसके बाद खुद गाड़ी लेकर फरार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास सामने आया है। जहां घटना के बाद सदर एसडीपीओ के निर्देश पर पीड़ित युवक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर फर्जी पुलिस की तलाश की जा रही है।
दरअसल, बुलेट बाइक से दो लोग जा रहे थे। बाघ मोड़ पहुंचते ही पुलिस की वर्दी में फर्जी दारोगा ने बुलेट पर सवार अमर कुमार यादव और केशव यादव की गाड़ी को रोका और गाड़ी की चाबी निकालकर पेपर की मांग करने लगा। जब चालक ने इंश्योरेंस का पेपर दिया तो फर्जी दारोगा RC मांगने लगा।
बगल में घर होने के कारण अमर यादव RC लाने घर चला गया। इस बीच फर्जी दारोगा ने केशव का मोबाइल ले लिया और थाना चलने की बात कही। दारोगा की डर से वो गाड़ी के पीछे बैठ गया। फर्जी दारोगा उदय पासवान उसे यूनिवसिर्टी थाना ले जाने के लिए निकला था लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और दवा लाने के नाम पर बुलेट और मोबाईल लेकर फरार हो गया।
वही घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत बाघ मोड़ के पास बुलेट पर सवार होकर दो युवक से जा रहा था। एक डबल स्टार वाले पुलिसकर्मी के वेश में एक व्यक्ति जिसने यूनिफॉर्म पर उदय पासवान नाम का नाम प्लेट लगा रखा था। वह चेकिंग के नाम पर बाइक को रोक कर और थाने लाने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर रोक कर दवाई खरीदने की बात कह कर बुलेट लेकर चला गया है। सीसीटीवी के आधार पर फर्जी दारोगा की पहचान की जा रही है।
जल्द ही फर्जी पुलिस कर्मी सलाखों के पीछे होगा यह दावा एसडीपीओ अमित कुमार का है। अमित कुमार ने बताया कि इस पूरे क्रम में वह व्यक्ति हेलमेट लगाकर रखा है। वही उन्होंने बताया कि वह फर्जी व्यक्ति पीड़ित को यह कहकर बुलेट लेकर फरार हुआ कि उसे 112 नंबर की गाड़ी ले जाएगी और उसे बाइक को वह थाने ले जा रहा है। इसके बाद वह मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता है। वही उन्होंने बताया कि उस थाना में उदय पासवान नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है। अभी तक यही प्रतीत हो रहा है कि वह फर्जी पुलिस कर्मी के वेश में इस घटना को अंजाम दिया है।
लेकिन बड़ी बात तो यह है कि कैसे कोई पुलिस की वर्दी में इस कांड को अंजाम दे दिया और असली पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। अब तक तो फर्जी पुलिस कई और लोगों को अपना शिकार बना चुका होगा। यदि समय रहते इसे सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया तो यह इसी तरह पुलिस की वर्दी को दागदार करता रहेगा।