प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ पटना में हिट एंड रन मामलों में 427 पीड़ितों को मिला मुआवजा, 8.35 करोड़ रुपये वितरित Bihar Politics: बिहार पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की भारी फजीहत, महागठबंधन का समर्थन करने पर सभा से बेईज्जत कर निकाला Bihar Politics: बिहार पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की भारी फजीहत, महागठबंधन का समर्थन करने पर सभा से बेईज्जत कर निकाला
20-Sep-2024 11:35 AM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां करंट लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी-3 पंचायत के वार्ड- 8 की है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी-3 पंचायत के वार्ड- 8 में करंट लगने से एक शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके बाद परिजनों ने जान बचाने के लिए इन्हें शहर के एक बड़े अस्पताल में एडमिट करवाया। लेकिन, डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक शिक्षक की पहचान मटिहानी थाना अंतर्गत रामदीरी पंचायत-3 के वार्ड-8 के रहने वाले हरेराम सिंह के करीब 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है।
वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से गांव के घरों में पानी प्रवेश कर जलमग्न हो गया था। मृतक के चाचा ने बताया कि वह घर के समानों को पानी से बचाने के लिए सुरक्षित जगह रख रहा था तभी टूटे हुए बिजली की तार की चपेट मे आ गए। इसके बाद आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास लाया गया। जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया।
उधर,मौत की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक राजेश कुमार डंडारी प्रखंड के हरदिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। इस मामले में सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने जिला प्रशासन से निवेदन करते कहा कि जिन वार्ड में आपदा आई है वहां विद्युत संचालन की क्या व्यवस्था है इन बातों का पुनः मूल्यांकन किया जाय। क्योंकि यह मानना गलत है की जब तक आवासीय परिसर में पानी नहीं जाए तब तक बाढ़ नहीं आती है। इसीलिए जिला प्रशासन राज्य सरकार को त्राहिमाम का संदेश भेजें।