ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट

CM नीतीश ही लेंगे अंतिम निर्णय : कौन होगा लोकसभा में JDU का नेता और किसे मिलेगा मंत्री पद

CM नीतीश ही लेंगे अंतिम निर्णय : कौन होगा लोकसभा में JDU का नेता और किसे मिलेगा मंत्री पद

08-Jun-2024 07:25 AM

By First Bihar

PATNA : लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नरेंद्र मोदी कल शाम तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच इस लोकसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में उभरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से मोदी कैबिनेट 3.0 में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इस सम्बन्ध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।


वहीं, अब नई दिल्ली में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक से पहले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों के साथ मीटिंग की। इसमें नीतीश कुमार को पार्टी की ओर से आगे चलकर कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। जिसके बाद अब नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि जदयू की तरफ से लोकसभा में नेता कौन होगा और कौन मोदी कैबिनट का हिस्सा होगा। 


जेडीयू संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पार्टी के संसदीय दल के नेता के चयन समेत सभी तरह के निर्णय के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के किन सांसदों को मौका मिलेगा, इसका फैसला जल्द ले लिया जाएगा। क्योंकि कल नरेंद्र मोदी का शपथ होगा। ऐसे में नीतीश कुमार की भी इक्छा होगी कि उनकी पार्टी के नेता जिन्हें कैबिनेट में जगह मिलनी है, वह भी अपना शपथ ग्रहण कर लें। 


मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश की पार्टी जेडीयू को कुल 12 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा पार्टी के राज्यसभा में भी तीन सांसद हैं। केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू की हिस्सेदारी कितनी होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, नीतीश की पार्टी को दो से तीन पद नए मंत्रिमंडल में मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। जेडीयू से केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में कई नाम हैं। इनमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, रामनाथ ठाकुर, सुनील महतो के नाम प्रमुखता से लिये जा रहे हैं। हालांकि अभी तक नीतीश की ओर से इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।


आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। एनडीए ने कुल 292 सीटों पर जीत दर्ज की है और बहुमत हासिल किया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने भी 234 सीटें हासिल की हैं। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में वह बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है।