ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में गुरुजी की शर्मनाक हरकत, डंडे के डर से छात्रों से ढुलवाई लकड़ी; वीडियो वायरल BIHAR ELECTION : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने CM नीतीश कुमार की अहम मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई ख़ास बातचीत India Nepal Trade Relations: नेपाल क्यों है भारत के लिए अहम? जानिए... दोनों देशों के बीच कितने का होता है ट्रेड Bihar Train News : बिहार में इस रूट पर चलेगी एक और राजधानी एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी iPhone 17: Apple ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार; जानें... पूरी डिटेल BIHAR CRIME : केला काटने के विवाद में युवक की हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश Bihar Assembly Election 2025: राहुल-खरगे की बैठक में चुनावी रणनीति तय, कांग्रेस शुरू करेगी मेगा रैलियां Patna mayor : पटना नगर निगम में मचा भूचाल ! खतरे में आई मेयर सीता साहू की कुर्सी, जारी हुआ नोटिस Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया

अपने आखिरी चुनाव का ऐलान करते हुए भावुक हुए नीतीश, कहा- अंत भला तो सब भला

अपने आखिरी चुनाव का ऐलान करते हुए भावुक हुए नीतीश, कहा- अंत भला तो सब भला

05-Nov-2020 07:25 PM

PATNA :  अपने आखिरी चुनाव का एलान करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी भावुक हो गए. गुरूवार को बिहार चुनाव के आखिरी दिन चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "जान लीजिए...आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. परसों चुनाव है...और यह मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.’'


जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरूवार को कटिहार और पूर्णिया जिलों की कुल 5 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद किया. उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे उनकी सरकार ने हमेशा बेटियों को आगे बढ़ाने, उन्हें समाज में सम्मानजनक जगह दिलाने के लिए काम किया है. कटिहार में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा, "जब साइकिल योजना शुरू हुई तो मेरी आलोचना होती थी, लोग कहते थे कि लड़कियों को तंग किया जाएगा पर हमने कहा कि कोई तंग नहीं करेगा. हमने सभी लड़कियों को साइकिल दिया और उनको सशक्त किया." 


नीतीश ने साथ ही कहा कि जहां वो बिहार का विकास देखते हैं, कुछ लोग अपने परिवार का विकास पहले देखते हैं. “कुछ लोग बस जुबान चलाते हैं, काम नहीं करते; हम लोग काम करते हैं, जो कहते हैं वो करते हैं. हमारा समर्पण काम के प्रति हैं; हम काम करते हैं, जो भी बचा हुआ काम है उसे हम पूरा करवा देंगे. इस बात को भूलिएगा मत कि पहले कैसे लोग बाहर नहीं निकल पाते थे, कहीं पहुंच नहीं पाते थे."    



विकास के नए आयाम देने, लोगो को बेहतर स्वस्थ्य सूविधाएं मुहैया कराने और युवाओं को रोजगार देने के अपने अगले लक्ष्य को गिनाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो अगली बार चुन कर आते हैं तो इन प्रमुख मुद्दों पर बिजली की तेजी से काम होगा. कटिहार के ही मनिहारी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा,"हमने जीविका समूह चलाया जिसमें वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर 10 लाख जीविका समूह की शुरूआत की 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं जुड़ गईं, उनमें जागृति आई है और परिवार की आमदनी बढ़ी है."


उन्होंने आगे कहा,"हमने औद्योगिक नीति बना दी है जिससे इतना व्यापार बढ़ेगा कि किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी चीजों का उत्पादन यहीं होगा." सीमांचल क्षेत्र से अपने लगाव को दर्शाते हुए जदयू अध्यक्ष ने कटिहार की एक सभा में कहा "हमारा आपसे पुराना संबंध है, जब से हमें काम करने का मौका मिला तो हमने न्याय के साथ विकास किया. हर तबके के विकास का काम किया, हर क्षेत्र के विकास का काम किया. जब बाढ़ से पूरा इलाका घिर जाता है तो ऐसा कौन सा साल है जब हम नहीं आये और एक-एक चीज पर ध्यान नहीं दिया? हमने सबको राहत मुहैया करवाया."



पूर्णिया के रुपौली से जदयू की महिला उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील करते हुए नीतीश कुमार ने लोगो से कहा, “महिलाओं को जनप्रतिनिधित्व का अवसर दिया. महिलाओं की प्रतिबद्धता बहुत होती है, जो उनके क्षेत्र मे विकास की बात होती है वो सिर्फ उसी पर बात करती हैं." साथ ही उन्होंने कहा, “हमने सभी को सहायता दी, अनाज दिया, फ़सल के नुकसान की भरपाई की। हमने काम किया है, लोगों की सेवा की है। हमने हर बार कहा है कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है." 



चुनाव प्रचार की आखिरी जनसभा, धमदाहा में उन्होंने कहा, “हम लोगों ने तय किया था हर गांव को सड़क से जोड़ने का पर इसके साथ ही पास के टोला को भी हमने संपर्क योजना के तहत जोड़ दिया. जो हम बोलते हैं वो करते हैं और एक-एक काम को करने की कोशिश करते हैं. हम समाज को आगे बढ़ाकर काम करना चाहते हैं, लोगों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं."