Bihar Mausam: खरना के बाद बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 5 दिनों तक झेलनी होगी मौसम की दोहरी मार Chhath Puja : भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ आज से, नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय अनुष्ठान Bihar Election 2025 : अल्लाबरू ने पूरी तरह से डुबो दी कांग्रेस की लुटिया ! 3 महीने सर्वे के बाद भी तेजस्वी से नहीं ले पाए मजबूत सीट; दो सीटिंग भी छोड़नी पड़ी Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार
26-Mar-2023 11:53 AM
By RITESH HUNNY
SAHARSA : बिहार हमेशा से ही नई- नयी चीज़ों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां पुल, टवार और रेल की चोरी तो आम सी बात हो गई है। अब यहां के चोर अपनी वारदातों को अंजाम देने से पहले जमकर गोलगप्पे खाते है और फिर चोरी की घटना को अंजाम दते हैं। दरअसल, सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के बटरहा स्थित भारतीय नगर वार्ड संख्या 26 के एक घर में चोरी करने आए चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ जमकर पानीपुरी का आनंद लिया और उसके बाद लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार,जिले के भारतीय नगर निवासी विभा देवी पति अशोक कुमार रजक के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ प्रवेश कर पहले तो घर बैठकर पानीपूरी का आनंद लिया फिर घर में रखे गोदरेज को तोड़ गोदरेज में रखा 80 हजार नकद रूपये सहित सोने व चांदी का जेवरात सहित लाखों का कीमती सामान ले चपत हो गया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मकान मालिक अशोक कुमार रजक ने इसको लेकर सदर थाना में आवेदन देकर चोरी किये गए रुपये, जेवरात व कीमती सामान की बरामदगी समेत चोर की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह पटना में नौकरी करते हैं। पत्नी व बच्चा सहरसा स्थित बटरहा, वार्ड संख्या 26 में रहता है। बीते दिनों एक रिश्तेदार के यहां शादी को लेकर पूरा परिवार घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शिरकत करने गया था। समारोह खत्म होने के बाद पुत्र लौटकर घर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा पाया। घर के अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा व गोदरेज का लॉक टूटा था। बेटे ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना माँ-पिता को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंचने पर पता चला कि घर के रखा गया नगद सहित सोने व चांदी के जेवरात समेत कई कीमती समान की चोरी हो गई है।
इधर, इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जांच पड़ताल किया। इसके बाद घटना को लेकर सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि बंद घर में चोरी को लेकर जानकारी मिली है। दिए गए आवेदन पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोर को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।