Bihar Ias Officer: बिहार के 2 आईपीएस अधिकारी गए दिल्ली...बिहार सरकार ने दोनों की सेवाएं गृह मंत्रालय को सौंपी,जानें... बिहार में बड़ा हादसा: पुलिस फायरिंग जोन में ग्रेनेट फटने से नाबालिग बच्चे की मौत, CRPF जवानों की हुई थी ट्रेनिंग बिहार में बड़ा हादसा: पुलिस फायरिंग जोन में ग्रेनेट फटने से नाबालिग बच्चे की मौत, CRPF जवानों की हुई थी ट्रेनिंग Indigo Flight Threat: दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की धमकी, यहां हुई इमरजेंसी लैंडिंग Indigo Flight Threat: दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की धमकी, यहां हुई इमरजेंसी लैंडिंग पटना में भूमि विवाद में डबल मर्डर: चचेरे भाई ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से चाची और पड़ोसी की मौत पटना में भूमि विवाद में डबल मर्डर: चचेरे भाई ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से चाची और पड़ोसी की मौत Cyber Crime: बिहार के पूर्व जिला पार्षद से साइबर ठगी की कोशिश, DM के नाम पर किया फर्जी कॉल Cyber Crime: बिहार के पूर्व जिला पार्षद से साइबर ठगी की कोशिश, DM के नाम पर किया फर्जी कॉल Bihar News: नैनीताल गए बिहार के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका; सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन
15-Nov-2020 06:04 PM
PATNA : विधानसभा चुनाव में जेडीयू के हार का बड़ा कारण बनने वाले चिराग पासवान को क्या केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है. बिहार चुनाव खत्म होने के बाद अब सबकी नजरें केंद्रीय कैबिनेट में होने वाले विस्तार पर जा टिकी हैं. माना जा रहा है कि बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली में भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. नीतीश कुमार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले और उन्हें जबरदस्ती देने वाले चिराग पासवान को क्या केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी, इसे लेकर बीजेपी के नेताओं की तरफ से आ रहे संकेतों को समझा जा सकता है.
मोदी कैबिनेट में शामिल बीजेपी सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की मानें तो चिराग पासवान का एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ना, बिहार में घाटे का सौदा रहा. अश्विनी चौबे का कहना है कि अगर बिहार में चिराग पासवान की एलजेपी एनडीए के साथ चुनाव लड़ती तो यहां हमें दो तिहाई बहुमत मिलता लेकिन हकीकत यह है कि चिराग पासवान के अलग लड़ने से स्थितियां बदल गई.
अश्विनी चौबे से जब यह पूछा गया कि क्या चिराग पासवान को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. पीएम मोदी से चाहेंगे वह केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होगा. लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय यह है कि जो भूल हो चुकी है, उसे सुधारने की जरूरत है.
अश्विनी चौबे ने कहा कि पहले भी बिहार से आने वाले बड़े चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री ने शामिल किया था, रामविलास पासवान भी उनमें शामिल थे.
चिराग पासवान के एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि सभी दल और उसके नेता अपनी सफलता के लिहाज से राजनीति करते हैं. चिराग पासवान ने भी वही किया कई बार लोग धैर्य का परिचय देते हैं और कई बार आक्रोशित भी हो जाते हैं लेकिन मकसद चुनाव में जीत हासिल करना होता है. अश्विनी चौबे ने यह भी कहा है कि बिहार में जो कुछ हुआ, उसे जल्द ठीक करने की जरूरत है.