ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

छठ के मौके पर बदल जाएगी पटना की ट्रैफिक, जान लीजिए पूरा रूट

छठ के मौके पर बदल जाएगी पटना की ट्रैफिक, जान लीजिए पूरा रूट

07-Nov-2021 10:18 AM

PATNA : कल यानी सोमवार से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने जा रही है. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को घाट पर आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. छठ पूजा के दिन 10 नवंबर को दोपहर 2 से शाम 7 बजे और 11 नवंबर की रात 2 से सुबह 8 बजे तक शहर के प्रमुख सड़कों पर यातायात बंद रहेगा. 


इसके अलावा पटना जिले में बड़े वाहनों का प्रवेश 10 नंवबर को सुबह 10 बजे से 11 नवंबर को सुबह 10 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधत रहेगा. सिर्फ छठ व्रतियों, अग्निशमन, एंबुलेंस और शवदाह वाले ही वाहन आ-जा सकेंगे. इस खबर में नीचे आप पूरा रूट चार्ट देख सकते हैं. 


  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज, कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक आम वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ खजांची रोड से पटना कालेज, सायंस कालेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए सिर्फ छठ व्रतियों के वाहनों की पार्किंग होगी. दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इस दौरान वाहनों को रामजीचक मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. ये वाहन नहर रोड होते हुए बेली रोड आ सकेंगे.
  • गायघाट की ओर जाने वाले वाहन बाईपास या न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर और बिस्कोमान होते हुए गायघाट जा सकेंगे. इन वाहनों को गायघाट पुल के नीचे पश्चिम पाया से सटे फ्लैंक में, हथिया बगान, आलमगंज, लोहा गोदाम, एमसीएच में पार्क कराया जाएगा. गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टैंपो और व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर तक, यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी, दीदाररगंज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ में प्रतिबंध रहेगा. इसी प्रकार चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोर्चा रोड, पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठ व्रतियों के वाहनों को गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जाएगा. 
  • जेपी सेतु पर छोटे वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. पाटीपुल, दीघा , शिवा और मीनार घाट जाने वाले व्रतियों के वाहन निर्धारित पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे. इन घाटों पर वाहनों का निकास और प्रवेश जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रुपसपुर नहर रोड से होगा. 
  • बाढ़ और मोकामा से पटना आने वाले ट्रकों का परिचालन फतुहा ओवरब्रीज से यूटर्न लेकर एनएच 30 पर बिहटा सरमेरा पथ पर भेज दिया जाएगा. दीदारगंज की ओर ट्रकों का परिचालन भी नहीं हो सकेगा. ये वाहन मसौढ़ी मोड़ के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए फतुहा जा सकेंगे. 
  • पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस किसी भी परिस्थिति में गांधी मैदान नहीं जा पाएंगी. ये वाहन पटना जंक्शन से ही अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना होंगे.