ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल

छपरा में शराब कांड के बीच मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, सदर अस्पताल में भारी बवाल

छपरा में शराब कांड के बीच मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, सदर अस्पताल में भारी बवाल

17-Dec-2022 01:09 PM

CHHAPRA: छपरा में एक तरफ जहां जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सुबह सवेरे अपराधियों ने एक मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ मुखिया प्रत्याशी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।


मृतक की पहचान देवरिया गांव निवासी गोरखनाथ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मुखिया प्रत्याशी गोरखनाथ महतो शनिवार की सुबह गांव में टहल रहा था। इसी दौरान सुबह 9 बजे के करीब बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ गोरखनाथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।


छपरा सदर अस्पताल में शराब कांड के कारण काफी गहमा गहमी की स्थिति है। जिले का पूरा स्वास्थ्य महकमा जहरीली शराब पीकर जीवन और मौत से जूझ रहे लोगों के इलाज में लगा हुआ है। इसी बीच परिजन खून से लथपथ गोरखनाथ को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद डॉक्टर जान बचाकर अस्पताल से भाग खड़े हुए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। 


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक मुखिया प्रत्याशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से मुखिया प्रत्याशी की हत्या की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सदर अस्पताल में हंगामे के कारण काफी देर तर अफरा-तफरी मची रही। उपद्रव के कारण सदर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।