ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

BJP विधायक राजू सिंह की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अपहरण मामले में कुर्की का आदेश नहीं मिलने के बाद; इस मामले में वारंट लेने कोर्ट पहुंच गई पुलिस

BJP विधायक राजू सिंह की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अपहरण मामले में कुर्की का आदेश नहीं मिलने के बाद;  इस मामले में वारंट लेने कोर्ट पहुंच गई पुलिस

02-Jun-2023 10:33 AM

MUZZAFARPUR : राजद विधायक तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण मामले में बीजेपी विधायक डॉ. राजू सिंह की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही है। आरजेडी नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण मामले में पुलिस को वारंट और कुर्की आदेश नहीं मिलने के बाद अब पुलिस ने साहेबगंज विधायक डॉ. राजू सिंह को पारू सीओ अनिल भूषण और सीआई चंद्रदीप के साथ मारपीट करने के मामले में घेरना शुरू कर दिया है। अब सीओ और सीआई के साथ मारपीट में पुलिस ने विधायक राजू सिंह समेत पांच की गिरफ्तारी सह कुर्की आदेश के लिए विशेष एससी/एसटी कोर्ट में अर्जी डाली है।


दरअसल, साहेबगंज विधायक डॉ. राजू सिंह के ऊपर पारू सीओ अनिल भूषण और सीआई चंद्रदीप के साथ मारपीट करने के मामले में अब गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती को लेकर विशेष एससी/एसटी कोर्ट में अर्जी डाली है। इस बात की पुष्टि एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने की है। अब इस मामले में विशेष न्यायालय में सुनवाई होगी। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई डेट नहीं जारी किया गया है। 


वहीं, इस मामले में भाजपा विधायक के साथ प्रखंड प्रमुख पति विजय पासवान, डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, विधायक प्रतिनिधि अनुप कुमार सिंह और विधायक के करीबी प्रभाकर कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया था। बताया जाता है कि, 11 अप्रैल को सीओ और सीआई के साथ विधायक ने अपने घर पर बुलवाकर मारपीट की थी। जबकि सीओ के साथ मारपीट मामले में राजद नेता ने विधायक के खिलाफ धरना दिया था। इसी वजह से आरजेडी नेता का अपहरण कर मारपीट करने का आरोप विधायक व उनके समर्थकों पर लगा था। 


इधर, सीओ ने एफआईआर में बताया है कि 11 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे विधायक ने कॉल कर बुलाया। तब प्रभारी अंचल निरीक्षक चंद्रदीप कुमार राम के साथ वह विधायक के आवास बड़ा दाउद गांव पहुंचे। वहां विधायक के साथ अन्य नामजद आरोपित भी बैठे हुए थे। पहुंचते ही विधायक ने गंदी-गंदी गाली देनी शुरू कर दी। कहा कि उसके करीबी डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार को हटाने के लिए डीएम को पत्र क्यों भेजा।


 इसके बाद उन्होंने कुर्सी से कॉलर पकड़कर उठाया और थप्पड़ से मारा। कुर्सी को पांव मारकर गिरा दिया। सीआई के साथ भी मारपीट की गई और जाति सूचक शब्द से अपमानित किया गया। सीओ के आवेदन पर पारू थाने में बीते 15 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद अब इस मामले में भाजपा विधायक को गिरफ्तार और कुरी जब्ती को लेकर अब आवेदन दिया है।