ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar News: मुंबई और बिहार के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, हजारों यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : नालंदा में मतदान के दौरान बवाल, 4 BJP कार्यकर्ता हिरासत में; वोटर स्लिप बांटने का लगा आरोप Bihar Election 2025: बुर्का पहनकर वोटिंग करने आने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग की खास तैयारी, हर बूथ पर इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी Bihar Election 2025: बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान के लिए आयोग का नया नियम, हर बूथ पर खास व्यवस्था Bhai Virendra : दारोगा जी से भिड़ गए RJD विधायक भाई वीरेंद्र,कहा - ऐ तिवारी तुमको चेक करने का अधिकार कौन दिया रे ... Bihar News: बिहार के इस जिले में BJP के कई कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, तमाशे के बाद SI पर भी लगे आरोप Bihar Crime News: शादीशुदा लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पति से झगड़े के बाद पहुंची बॉयफ्रेंड के पास, फिर ट्रॉली में मिली लाश Bihar Chunav Traffic : मतदान समाप्त होने के बाद पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव

बिना सहमति BJP को समर्थन दिए जाने पर JDU का एक्शन, भंग की नागालैंड इकाई

बिना सहमति BJP को समर्थन दिए जाने पर JDU का एक्शन, भंग की नागालैंड इकाई

09-Mar-2023 06:22 AM

By First Bihar

PATNA :  नागालैंड में एक बारफिर से  बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार फिर से बनी है। इस बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को जदयू इकाई की तरफ से बिना शर्त समर्थन दिया गया है। इसको लेकर नगालैंड जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने लेटर लिखकर अपना समर्थन दिया है। इसके बाद अब इसको लेकर जदयू नेतृत्व की तरफ से बड़ी कार्रवाई गई है। नेतृत्व के तरफ से नागालैंड इकाई को भंग कर दिया गया है।


दरअसल, कुछ दिनों पहले नगालैंड में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए। इस चुनाव के परिणाम आने के बाद यह तय हो गया कि भाजपा एक बार फिर से यहां अपनी सरकार बनाएगी। वहीं, सबसे बड़ी बात यह रही कि इस चुनाव में जेडीयू ने महज एक सीट पर जीत हासिल की और जीते हुए विधायक ने बिना कोई शर्त भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तरफ से लेटर लिखकर बिना कोई शर्त के भाजपा को समर्थन देने की बात कही गई। जिसके बाद अब केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बिना भाजपा को समर्थन दिए जाने पर पार्टी ने नागालैंड इकाई को भंग कर दिया है। इसको 2 लेटर भी जारी किया गया है।


नागालैंड प्रभारी और जदयू के महासचिव अफाक अहमद खान ने एक लेटर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जदयू का केंद्रीय नेतृत्व नागालैंड स्टेट प्रेसिडेंट की ओर से बिना शर्त समर्थन का लेटर नागालैंड मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को दिए जाने को अनुशासनहीनता मानता है। इसको लेकर नागालैंड स्टेट कमिटी को भंग करने का फैसला लिया गया है।


मालूम हो कि, नागालैंड में जदयू ने इस बार 8 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से एक सीट पर जदयू को जीत मिली है। नागालैंड में सभी दलों ने सरकार का समर्थन किया है। अब यहां विपक्ष में एक भी दल शामिल नहीं है।


आपको बताते चलें कि,इस चुनाव से पहले जदयू को उम्मीद थी कि नगालैंड में पार्टी को 6% वोट प्राप्त हो जाएगा जिससे राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा। लेकिन, चुनाव से पहले चिराग पासवान ने बड़ा झटका दिया था और रिजल्ट के बाद पार्टी को उम्मीद के अनुरूप सफलता नहीं मिली और अब एकमात्र जीते विधायक ने बिना नीतीश कुमार की सहमति के बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को समर्थन देकर बड़ा झटका दिया। जिसके बाद अब जदयू नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व के फैसले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।