ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली BIHAR NEWS : गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत; गांव में मातम BSEB DElEd 2025 : BSEB DElEd 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियाँ Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण

बिना आंख के बच्चे गुलशन के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद, उठाया इलाज का जिम्मा

बिना आंख के बच्चे गुलशन के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद, उठाया इलाज का जिम्मा

23-Jul-2023 07:07 PM

By SONU

NAWADA: नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गोगन पंचायत के अमरपुर गांव में रहने वाले 11 महीने के गुलशन का अब इलाज होगा। गुलशन बिना आंख वाला बच्चा है। जिसका जन्म से ही दोनों आंख नहीं है। जब उसने जन्म लिया था तब उस समय उसे देखने के लिए लोग घर पर पहुंचे थे। गुलशन को देखकर हैरान भी हुए थे। लोग उसे अंधा कहने लगे थे  यह कह रहे थे कि अब यह बच्चा कभी अपनी आंख से देख नहीं पाएगा। 


बच्चे के पिता रिक्शा चलाते हैं जो पैसे के अभाव के कारण उसका इलाज भी सही तरीके से नहीं कर पा रहा था। लेकिन एक दिन किसी ने बिना आंख के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर  सोनू सूद की नजर चली गयी। फिर क्या था बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस गरीब परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आ गये। सोनू सूद बिन आंख के बच्चे गुलशन का इलाज कराने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' चल बेटा गुलशन, इलाज का समय हो गया, अब अपनी आंखों से दुनिया देख', बिन आंख के जन्मे 11 माह का मासूम गुलशन अब सिर्फ सोनू सूद की वजह से सामान्य जीवन जी पाएगा। 


गुलशन के पिता राजेश चौहान रिक्शा चालक हैं। वे रिक्शा चलाकर किसी तरह दो जून की रोटी परिवार के लिए जुटा पाते है। अपने परिवार का गुजर बसर बड़ी मुश्किल से राजेश कर पाता है। राजेश की पत्नी गृहणी है जो घर में रहकर बच्चे को संभालती है और घर का पूरा काम करती है। वहीं गुलशन की मां ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान सभी चेकअप किये गये लेकिन ऐसी किसी बात का संदेह नहीं था।  गुलशन के जन्म के बाद पता चला की उसकी आंख नहीं है। बिना आंख के जन्मे बच्चे के बारे में जब उस वक्त लोगों को पता चला था तब आस-पास के लोग भी गुलशन को देखने के लिए घर पर आए थे। जो बच्चे को देखकर काफी हैरान भी हुए थे। 


किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि अब इस बच्चे का क्या होगा। क्या यह कभी अपनी दोनों आंखों से देख पायेगा। यदि ऐसा होता भी है तो इसमें बहुत सारा पैसा खर्च होगा। राजेश रिक्शा चलाता है इतना पैसा कहां से लाएगा। लेकिन लोगों के इस सवाल का जवाब अब मिल गया है। राजेश की ऊपर वाले ने सुन ली है। यही कारण है कि उसकी मदद के लिए अब बॉलीवुड के स्टार सोनू सूद सामने आए हैं। अब राजेश के बेटा खुद अपने आंख से देखेगा। उसके इलाज का पूरा खर्च सोनू सूद उठाएंगे। 


राजेश ने कहा कि सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं, बल्कि वो हर जरूरतमंद देशवासी के लिए मसीहा बन चुके हैं। सोनू सूद ने कई लोगों की मदद करके उन्हें नई जिंदगी दी है। राजेश और उनकी पत्नी सोनू सूद को अपना भगवान मान चुके हैं।


बता दे बॉलीवड स्टार सोनू जो हमेशा जरूरतमंद कि मदद के लिए तत्पर रहते है, सोनू सूद आज बॉलीवुड का ऐसा चेहरा बन चुके है, जिन्हें पूरी दुनियां के लोग उनकी नेकी की वजह से प्यार और इज्जत कि नजरों से देखते है, वहीं सोनू के इस ऐलान के बाद फैंस उन्हें सुपर हीरो बता रहे हैं ।