ब्रेकिंग न्यूज़

Nepal road accident : काठमांडू–वीरगंज रोड हादसा, टाटा सूमो टैक्सी पलटने से 6 की मौत; 9 घायल Lalu Prasad Yadav : दिल्ली हाईकोर्ट में आज लालू प्रसाद यादव की याचिका पर अहम सुनवाई, IRCTC टेंडर और ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में कानूनी लड़ाई जारी Bihar Panchayat Election 2026 : पंचायत चुनाव से पहले नहीं होगा परिसीमन, पुराने वार्ड के आधार पर ही होगी वोटिंग Patna Mauryalok Complex dues : मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के बकायेदारों को चेतावनी, तीन करोड़ 66 लाख का बकाया भुगतान करने का नोटिस जारी Bihar education news : बिहार स्कूल में डकार मारने पर छात्रों को जमीन पर पटककर पीटा, दो टीचरों पर सख्त कार्रवाई का आदेश Patna road accident : पटना में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पिकअप से टकराई, 1 की मौत; 4 गंभीर रूप से घायल Bihar education department scam : बिहार शिक्षा विभाग बहाली घोटाला का खुलासा, BEPC कर्मचारी ने जॉब दिलवाने के नाम पर लाखों वसूले, अब ACS को भेजा गया पत्र IRCTC agent booking ban : 5 जनवरी से IRCTC टिकट बुकिंग के नियम बदले, बिना आधार लिंक अकाउंट्स से टिकट खरीदने पर रोक; जानिए पूरा सिस्टम Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में रिकॉर्ड आवेदन, 19 लाख नई महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन Bihar Vigilance : मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा, डीएओ सुधीर कुमार की आय से अधिक संपत्ति की होगी गहन जांच

विधानसभा उपचुनाव : लालू के खिलाफ NDA की काउंटर पॉलिटिक्स, मांझी और मुकेश को किया आगे

विधानसभा उपचुनाव : लालू के खिलाफ NDA की काउंटर पॉलिटिक्स, मांझी और मुकेश को किया आगे

06-Oct-2021 11:51 AM

PATNA : बिहार की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव की एंट्री की खबर से एनडीए परेशान है. आरजेडी ने जैसे ही एलान किया कि लालू यादव विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए उतरेंगे. एनडीए के रणनीतिकार सक्रिय हो गए. लालू को काउंटर कैसे किया जाए, इसे लेकर एनडीए के रणनीतिकारों ने 2 चेहरों को फिलहाल आगे किया है.


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को लालू यादव और उनके परिवार पर काउंटर करने के लिए आक्रामक भूमिका दी गई है. यही वजह है कि अब दोनों नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं. एनडीए के रणनीतिकारों ने लालू और उनके परिवार को खेलने के लिए मांझी और मुकेश सहनी पर जो भरोसा जताया है, उसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं.


दरअसल जीतन राम मांझी हो या मुकेश सहनी दोनों बीते चुनाव के ठीक पहले लालू का साथ छोड़कर एनडीए में आए थे. मुकेश सहनी ने तब तेजस्वी यादव के ऊपर पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाया था. मांझी ने भी महागठबंधन में सम्मान नहीं मिलने की बात कही थी. यही वजह है कि अब लालू यादव पर काउंटर करने के लिए इन दोनों को एनडीए ने आगे कर दिया है.


भले ही दोनों सीटों पर उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड के लड़ रहे हो. लेकिन फिलहाल प्रचार के दौरान मांझी और मुकेश साहनी लालू पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. जीतन मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है. चुनावी माहौल में मांझी ने लालू यादव से कहा है कि "लालू जी जब आप बिहार के अघोषित CM थे. तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था- “मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी” खैर आज जीतन के डर से ही सही पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया. ये डर अच्छा है…"


दरअसल मांझी का यह बयान कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर आरजेडी की तरफ से मुसहर जाति से आने वाले उम्मीदवार को टिकट दिए जाने से जुड़ा है. लालू यादव ने कुशेश्वरस्थान सीट पर मुसहर जाति से आने वाले गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में एनडीए को अपना वोट गणित बिगड़ने का डर सता रहा है. यही वजह है कि मांझी अब मुसहर जाति को लेकर लालू पर निशाना साध रहे हैं.


वहीं दूसरी तरफ से मुकेश सहनी अपने गृह जिले दरभंगा के अंदर कुशेश्वरस्थान की जनता से यह कहना नहीं भूल रहे कि किस तरह उनको महागठबंधन में अपमानित किया गया. कैसे लालू यादव जेल से उन्हें फोन करते रहे यह ऑफर देते रहे कि आप पाला बदल दीजिए. मांझी हो या मुकेश सहनी दोनों नेता बार-बार यह जताने और बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एनडीए ने अपनी ताकत से फिलहाल यह दो तीर निकाले हैं. आगे आने वाले वक्त में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आएगी. राजनीति और गर्म होगी और चुनावी हमले भी तेज होंगे.