Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब,पटना एसएसपी ने वेतन रोकने का आदेश दिया Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : पवन सिंह की रैली में उमड़ी भीड़, पंडाल गिरा; टली बड़ी दुर्घटना Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा India Post Payment Bank : रातोंरात करोड़पति बना मैट्रिक का छात्र, किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये; जानिए क्या है पूरा मामला Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस
29-Nov-2021 09:20 AM
PATNA: बिहार में 90 हजार प्राथमिक शिक्षक बहाली मामले को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज शिक्षक अभ्यर्थी धरना देंगे. जिन अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है, उनके सर्टिफिकेट की जांच करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया है.
बता दें शिक्षक कैंडिडेट यह मांग कर रहे हैं कि जिन जगहों पर काउंसलिंग नहीं हुई है, वहां जल्द काउंसलिंग कराई जाए. साथ ही जिन अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है, उनके सर्टिफिकेट की जांच करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाए. लेकिन सरकार का यह कहना है कि जब तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, तब तक हम अभ्यर्थियों के सभी सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं कर पाएंगे और अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी होने के बाद ही शिक्षा विभाग उन्हें नियुक्ति पत्र देगा.
वहीं इस बारे में NIOS DLD संघ के प्रेसिडेंट पप्पू कुमार ने कहा कि शिक्षक कैंडिडेट पिछले कई महीनों से शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के ऑफिस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं. वहीं 5 महीने से सर्टिफिकेट जांच के नाम पर नियुक्ति पत्र भी नहीं मिला है. कई नियोजन इकाइयों में नियोजन रद्द किया गया है जो कहीं से उचित नहीं है.पप्पू कुमार ने कहा कि किसी नियोजन इकाई में अगर एक या दो अभ्यर्थी फर्जी निकलते हैं तो नियोजन इकाई उस पूरे नियोजन को रद्द कर देती है. इसका खामियाजा निर्दोष अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ता है.
जहां शिक्षक कैंडिडेट ने कहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि निराश होकर वे लोग आज से गर्दनीबाग में शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट करने के लिए मजबूर हुए हैं. हमलोग शिक्षा विभाग और सरकार से मांग करते हैं कि चयनित कैंडिडेट को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए और बाकी बची हुई सीटों पर काउंसलिंग जल्द से जल्द कराई जाए. साथ की काउंसलिंग में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी जल्द होना चाहिए.
आपको बता दें कि प्रारंभिक शिक्षकों के 90,762 पदों पर छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी जो अब तक पूरी नहीं हुई है. वहीं इस साल जुलाई और अगस्त महीने में दो राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है लेकिन उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है जबकि उनके सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग के पास जमा है.