जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
29-Jan-2023 02:37 PM
By SAURABH KUMAR
SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां इलाज के दौरान एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस ने पिछले दिनों शराब के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त बेरहमी से आरोपी की पिटाई कर दी थी और पिटाई के कारण ही उसकी मौत हो गई है। इधर, पुलिस ने परिजनों के आरोप को बेबुनियाद बताया है और पिटाई की बात से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है।
मृतक कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भैरव कोठी निवासी मो. इसराइल के बेटे मो. निजाम के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शराब के मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने बीते 24 जनवरी को भैरव कोठी गांव से मो. निजान को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान निजाम की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की थी। पिटाई के बाद पुलिस उसे अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई थी। पुलिस की पिटाई से घायल हुए निजाम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक, जब पुलिस ने निजाम को अस्पताल में भर्ती कराया तब उसके शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद थे और उसके मुंह से खून निकल रहा था।
उधर, कैदी की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड टीम का गठन कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे मामले पर सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जेल में बंद कैदी निजाम की तबीयत खराब हो गई थी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसपी ने बताया कि है कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी मृत्यु बीमारी के कारण से हुई होगी। हालांकि इस पूरे मामले की पुष्टि करने को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।