नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....
31-Oct-2021 11:06 AM
PATNA : बिहार सरकार का एक्शन शो लगातार जारी है. पुलिस प्रशासन, भूमि सुधार विभाग और राजस्व विभाग में कार्रवाई के बाद ग्रामीण विकास विभाग में भी सरकार का डंडा चला है. बिहार सरकार ने 26 बीडीओ पर कार्रवाई की है. नालंदा, आरा, गया और सीतामढ़ी समेत कई जिलों के अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है.
काम में लापरवाही बरतने, गड़बड़ी करने और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां सुनवाई के दौरान गायब रहने के कारण बिहार सरकार ने विभिन्न जिलों के 26 बीडीओ पर कार्रवाई की है. सर्कार ने नालंदा, आरा, भागलपुर, गया, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी, अरवल, जमुई और शेखपुरा समेत कई जिलों के बीडीओ पर एक्शन लिया गया है. रोहतास जिले के दावथ प्रखंड के बीडीओ शिवेश कुमार और पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया के बीडीओ राजेश भूषण को लोक शिकायत पदाधिकारी के यहां सुनवाई में अनुपस्थित रहने के कारण कड़ी चेतावनी का दंड दिया गया है.
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने राजस्व विभाग के कई अधिकारियों पर एक्शन लिया है. काम में गड़बड़ी करने और अपने सीनियर अफसरों की बात नहीं मानने को लेकर इन अफसरों के ऊपर कार्रवाई की गई है. बिहार में इस महीने राजस्व विभाग के लगभग दर्जन भर क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कई अफसरों को निलंबित किया गया है. जबकि कई अधिकारियों को निंदन की सजा दी गई है.
इसी तरह प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर भी एक्शन लिया गया है. पिछले दो माह में 26 बीडीओ को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दंड दिया गया है. किन्हीं को चेतावनी तो कइयों की वेतन वृद्धि रोकी गई है. विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी. ऐसे बीडीओ पर विभाग की नजर है.
बिहार सरकार के मंत्री ने माना कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी कई बीडीओ ऐसे हैं, जो लापरवाही बरतते हैं. इनकी लापरवाही से योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी होती है और जनता को योजना का का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोक शिकायत निवारण कानून के तहत होने वाली सुनवाई में उपस्थित नहीं होने वाले पदाधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में दिया था.