ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें

बिहार : रिश्वत लेते रेलवे के JE और टेक्निशियन गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथ पकड़ा

बिहार  : रिश्वत लेते रेलवे के JE और टेक्निशियन गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथ पकड़ा

13-Feb-2023 08:23 AM

By First Bihar

SAHARSA : रेलवे आरसीडी डिपो सहरसा में कार्यरत दो कर्मचारी को सीबीआई ने डीजल लॉरी चालक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों को फिलहाल को सीबीआइ पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गयी है। इन दोनों कर्मचारी की पहचान आरसीडी डिपो में जेई अभिनव कृष्णा और टेक्नीशियन दशरथ साह बताया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार, डीजल लॉरी जब सहरसा डिपो पहुंची थी। उस समय आरपीएफ के मौजूदगी में टंकी में ईंधन भरा गया था। जिसके बाद जेई और टेक्नीशियन ने चालक से 8 हजार की राशि की डिमांड की थी। टैंकर लॉरी चालक से 8 हजार रुपए घूस लेते हुए सीबीआइ ने छापेमारी के दौरान दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


बताया जा रहा है कि, डीजल से भरी लाॅरी बरौनी रिफाइनरी से सहरसा आरसीडी डिपो में पहुंची थी। इसके बाद आरपीएफ ने आरसीडी डिपो पहुंचकर ओटीपी से टंकी का लॉक खोला तो वाहन से आरसीडी डिपो टंकी में इंधन भी भरा गया था। डिपो के लॉक खुलने के बाद डीजल वाहन से आरसीडी की टंकी में डीजल अनलोड किया गया था। जिसके बाद आरपीएफ के कर्मी वापस लौट गए। लेकिन आरसीडी डिपो जेई अभिनव कृष्ण और टेक्नीशियन दशरथ शाह ने लॉरी चालक मो. सहवाज खान से 8 हजार रुपए रकम घुस मांगा। चूंकि उन दोनों रेल कर्मचारियों द्वारा घुस मांगने की प्रकिया पूर्व से ही चल रही थी। जिससे आजिज होकर लॉरी चालक ने सीबीआई से पहले ही शिकायत की थी। जिसके बाद लॉरी चालक से जैसे ही जेई घूस दिया। वैसे ही सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों रेल कर्मचारियों को रंगे हाथ घुस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


इस मामले में को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, यहां पूर्व में भी टैंकर लॉरी चालक से जेई और टेक्नीशियन डिपो में ईंधन भरने के दौरान कोई न कोई कमी का बहाना बनाकर रिश्वत मांगते थे। जिसके बाद टैंकर लॉरी चालक ने इसकी शिकायत रेलवे निगरानी विभाग को की थी। रेलवे निगरानी विभाग ने जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद अब मामला सीबीआइ को दिया गया।  इसके बाद अब सीबीआइ ने टैंकर लॉरी चालक से घूस लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। 


आपको बताते चलें कि,फिलहाल दोनों डिपो कर्मचारी से सीबीआई पटना ले जाकर पूछताछ में लगी है। वहीं लाॅरी चालक से भी पूछताछ हो सकती है।  बताया जा रहा है कि एक लाॅरी में करीब 20 हजार लीटर ईंधन की क्षमता होती है। आरसीडी में रिश्वत की मांग को लेकर कई और अन्य कर्मचारियों की संलिप्त होने के मामले बढ़ सकती है। फिलहाल यह सीबीआइ के पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा। समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि मामले की सीबीआई जांच कर रही है। अभी तक लिखित में कोई सूचना नहीं दी गयी है। सीबीआइ की रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में काम किया जायेगा।