ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक, बिहार में शीत दिवस की स्थिति कायम रात के अंधेरे में खाली होने लगा राबड़ी आवास, सामान शिफ्ट करने का वीडियो आया सामने अब चिराग की नजर बंगाल और असम पर, विधानसभा चुनाव प्रभारी बने सांसद राजेश वर्मा शिवहर: कपकपाती ठंड में मां ने बेटी को फेंका, पुआल के ढेर पर मिली 2 माह की बच्ची जहानाबाद में शराबबंदी की खुली पोल, नाली सफाई के दौरान सैकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद 9 महीने बाद अपनो से हुई मुलाकात, प्रयागराज से मिली मां और बेटी,परिवार में खुशी का माहौल Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर बन रहे दो दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में जरूर करें यह काम Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर बन रहे दो दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में जरूर करें यह काम BSF Recruitment: BSF में इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन; जानिए.. कब है लास्ट डेट? BSF Recruitment: BSF में इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन; जानिए.. कब है लास्ट डेट?

ये बिहार पुलिस है: बर्थडे पार्टी में दरोगा ने लड़की को थमाया सर्विस रिवॉल्वर, चिपक कर खिंचवायी तस्वीर, अब नौकरी पर आफत

ये बिहार पुलिस है: बर्थडे पार्टी में दरोगा ने लड़की को थमाया सर्विस रिवॉल्वर, चिपक कर खिंचवायी तस्वीर, अब नौकरी पर आफत

16-Apr-2021 07:59 PM

PATNA : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक दरोगा की करतूत ने फिर बिहार पुलिस को शर्मसार कर दिया है. दरोगा जी एक बर्थ डे की पार्टी में गये तो एक लड़की को अपनी सर्विस रिवॉल्वर थमा दिया. हाथों में पुलिस की पिस्टल लिये लड़की के साथ दरोगा जी ने फोटो भी खिंचवायी. तस्वीर वायरल हुई है तो दरोगा जी की नौकरी पर आफत आ गयी है.


व्यापारी के घर पार्टी में दरोगा जी की रंगीनी
दरअसल पूर्वी चंपारण के ढ़ाका में एक बड़े व्यापारी के घर बर्थ डे की पार्टी थी. दरोगा शंभू यादव को भी उस पार्टी का निमंत्रण मिला था. पूर्वी चंपारण पुलिस का दारोगा शंभू यादव उस बर्थडे पार्टी में सिविल ड्रेस में गया था लेकिन सरकारी रिवॉल्वर साथ लेकर. पार्टी में जब फोटो खिंचवाने का सिलसिला शुरू हुआ तो दारोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर एक लड़की को थमा दिया. फिर उसके साथ चिपकर फोटो खिंचवायी. 


स्थानीय लोग बता रहे हैं कि दरोगा ने न सिर्फ उस लड़की को बल्कि एक दूसरे लड़के को भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर दी औऱ फिर उसके साथ भी फोटो खिंचवायी. पुलिस रिवॉल्वर के साथ फोटो खिंचवाने वाली लड़की औऱ लड़का एक व्यवसायी की बेटी और बेटा बताया जा रहा है.


वायरल हुई तस्वीर तो हुए सस्पेंड
दरोगा जी ने शान दिखाने के लिए लड़की को अपनी सर्विस रिवॉल्वर तो थमा दी लेकिन अपनी करनी से खुद फंस गये. हाथों में पुलिस की रिवॉल्वर लिये लड़की के साथ दरोगा की तस्वीर वायरल हो गयी. पूरे जिले में ये मामला चर्चा का विषय बन गया.


मामला जिले के एसपी नवीनचंद्र झा के पास भी पहुंचा. एसपी ने जब प्रारंभिक जांच करायी तो दरोगा शंभू यादव की करतूत सामने आ गयी. एसपी ने मीडिया को बताया कि ये बेहद गंभीर मामला है. लिहाजा दरोगा शंभू यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच करायी जा रही है ताकि आरोपी दरोगा पर आगे की कार्रवाई की जा सके.


वैसे दरोगा की पिस्तौल लिये व्यवसायी के बेटे की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जाहिर है दरोगा जी की मुश्किलें औऱ बढ़ने वाली है.