ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Bihar Police: 'गाली क्यों दिया...?', यह पूछना पड़ा महंगा; डायल 112 की पुलिस टीम पर युवकों ने कर दिया हमला

Bihar Police:  'गाली क्यों दिया...?', यह पूछना पड़ा महंगा; डायल 112 की पुलिस टीम पर युवकों ने कर दिया हमला

27-Sep-2024 12:02 PM

By First Bihar

NAWADA : बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां नवादा जिले में डायल 112 पुलिस टीम हमला का मामला सामने आया है। पुलिस टीम के साथ युवकों की तरफ से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 112 की पुलिस की गाड़ी जा रही थी, तभी कुछ युवकों ने पुलिस टीम को गाली दी। इसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर युवकों से पूछा कि आप लोगों ने गाली क्यों दी? इसके बाद मामला बढ़ता गया और युवकों ने टीम पर हमला कर दिया। 


जानकारी के मुताबिक नवादा जिले की नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास नवादा जिले में डायल 112 पुलिस टीम हमला का मामला सामने आया है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि नारदीगंज के थाना प्रभारी गिरीश प्रसाद के ने की. यह वायरल वीडियो सोमवार का है, जहां 112 की पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने हमला किया। जिसकी पहचान भी कर ली गई है। इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है। 


बताया जा रहा है कि 112 की पुलिस ड्राइवर पर एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है तभी सभी लोग मिलकर पुलिस टीम पर टूट पड़ते हैं और फिर लाठी से मारना शुरू कर देते है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 112 की पुलिस टीम के ड्राइवर शक्ति कुमार के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद 112 के ही पीटीसी दरोगा सत्यानंद कुमार के साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ममता कुमारी के साथ भी मारपीट की गई। 


इधर, पुलिस वालों को पहले खेत में लोग डंडे, लाते-घूंसे से मारने के बाद फिर रोड पर लेटा कर डंडे से मारते नजर आए। इस दौरान पुलिस कर्मी किसी तरह खुद को बचाते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकले। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. उन लोगों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में 2 लोगों को नामजद अभियुक्त और अन्य लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोपित बनाया गया है।