ब्रेकिंग न्यूज़

नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में गांजा की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपये कैश के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार पुलिस को खुली चुनौती, बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को दिनदहाड़े मारी गोली

Bihar News: शराब तस्करी का नायाब तरीका, डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल में सजाकर रखा गया था ट्रेटा पैक, गुप्त सूचना पर धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

Bihar News: शराब तस्करी का नायाब तरीका, डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल में सजाकर रखा गया था ट्रेटा पैक, गुप्त सूचना पर धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

27-Oct-2024 09:07 PM

By First Bihar

MUNGER: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदत से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब दूसरे राज्य से यहां लाते हैं। इस बार तो धंधेबाजों ने तस्करी का ऐसा नया हथकंडा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। इस बार शराब तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल को बीच से काटकर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर दिया। इन फाइलों पर किसी को शक ना हो इसलिए यह हथकंडा अपनाया गया। 


लेकिन इस बात की गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर 612 टेट्रा पैक शराब को जब्त किया साथ ही आसनसोल के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। यूपी से शराब मुंगेर लाया जा रहा था। बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले नए-नए हथकंडे अपना रहे है। मुंगेर में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया है। तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब का टेट्रा पैक को सेट कर दिया। लेकिन किसी इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को फोन पर दे दी। 


गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने लखीसराय से मुंगेर लल्लू पोखर आ रहे एक ऑटो को मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के पास पकड़ लिया और जब उसकी तालाशी ली तो कई थैलों में ऑफिसियल फाइल थे। जब पुलिस कर्मियों ने उन फाइलों को निकालकर देखा तो हैरान रह गये। सभी फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था। जब पुलिस ने गिनती की तो विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है। जबकि लखीसराय जिले के क्यूल निवासी ऑटो चालक पवन यादव भी इसमें शामिल था। 


लल्लू पोखर सहनी टोला में डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल की डिलिवरी देनी थी। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला मामला था कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीद कर ट्रेन से क्यूल स्टेशन पर उतारा गया था। जिसके बाद ऑटो पर शराब लगी फाइलों को लादकर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको ये फाइले डिलीवरी करना था। शराब तस्करों की निशानदेही पर पुलिस मुंगेर के धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।