Bihar news : दोस्तों के साथ निकले युवक का शव बगीचे में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar News: बिहार के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक Bihar Police News: ड्यूटी से लौटे डायल 112 के जवान की संदिग्ध मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर Bihar SDRF Vacancy 2026 : SDRF पटना में इतने पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका; इस दिन तक करें आवेदन BIHAR NEWS : गोपालगंज में डेढ़ साल की बच्ची से गंदा काम, मोहम्द शारीक ने दिया घटना को अंजाम; इलाके में आक्रोश Bihar police action : थाना से सटे रिटायर्ड सिविल सर्जन के घर लूट व बेहोशी इंजेक्शन कांड, अब SHO हुए सस्पेंड; पढ़िए पूरी खबर Bihar Board : बिहार बोर्ड की परीक्षा में कड़ा सुरक्षा कवच,1 फरवरी से इंटरमीडिएट और 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा, एआई और डिजिटल निगरानी से बढ़ेगी पारदर्शिता land for job : दिल्ली हाईकोर्ट में आज ‘लैंड फॉर जॉब’ भ्रष्टाचार मामले की अहम सुनवाई, भोला यादव की याचिका पर होगी बहस Bihar government : समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, सीएम नीतीश 27 जनवरी से मिथिलांचल दौरे पर; इस जिले को देंगे बड़ी सौगात Patna Shambhu Hostel Case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल NEET छात्रा मौत मामला, CID ने जांच में क्या पाया; आरोपी अभी भी गायब?
27-Oct-2024 09:07 PM
By First Bihar
MUNGER: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदत से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब दूसरे राज्य से यहां लाते हैं। इस बार तो धंधेबाजों ने तस्करी का ऐसा नया हथकंडा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। इस बार शराब तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल को बीच से काटकर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर दिया। इन फाइलों पर किसी को शक ना हो इसलिए यह हथकंडा अपनाया गया।
लेकिन इस बात की गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर 612 टेट्रा पैक शराब को जब्त किया साथ ही आसनसोल के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। यूपी से शराब मुंगेर लाया जा रहा था। बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले नए-नए हथकंडे अपना रहे है। मुंगेर में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया है। तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब का टेट्रा पैक को सेट कर दिया। लेकिन किसी इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को फोन पर दे दी।
गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने लखीसराय से मुंगेर लल्लू पोखर आ रहे एक ऑटो को मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के पास पकड़ लिया और जब उसकी तालाशी ली तो कई थैलों में ऑफिसियल फाइल थे। जब पुलिस कर्मियों ने उन फाइलों को निकालकर देखा तो हैरान रह गये। सभी फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था। जब पुलिस ने गिनती की तो विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है। जबकि लखीसराय जिले के क्यूल निवासी ऑटो चालक पवन यादव भी इसमें शामिल था।
लल्लू पोखर सहनी टोला में डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल की डिलिवरी देनी थी। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला मामला था कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीद कर ट्रेन से क्यूल स्टेशन पर उतारा गया था। जिसके बाद ऑटो पर शराब लगी फाइलों को लादकर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको ये फाइले डिलीवरी करना था। शराब तस्करों की निशानदेही पर पुलिस मुंगेर के धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।
MUNGER: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदत से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब दूसरे राज्य से यहां लाते हैं। इस बार तो धंधेबाजों ने तस्करी का ऐसा नया हथकंडा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। इस बार शराब तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल को बीच से काटकर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर दिया। इन फाइलों पर किसी को शक ना हो इसलिए यह हथकंडा अपनाया गया।
लेकिन इस बात की गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर 612 टेट्रा पैक शराब को जब्त किया साथ ही आसनसोल के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। यूपी से शराब मुंगेर लाया जा रहा था। बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले नए-नए हथकंडे अपना रहे है। मुंगेर में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया है। तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब का टेट्रा पैक को सेट कर दिया। लेकिन किसी इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को फोन पर दे दी।
गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने लखीसराय से मुंगेर लल्लू पोखर आ रहे एक ऑटो को मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के पास पकड़ लिया और जब उसकी तालाशी ली तो कई थैलों में ऑफिसियल फाइल थे। जब पुलिस कर्मियों ने उन फाइलों को निकालकर देखा तो हैरान रह गये। सभी फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था। जब पुलिस ने गिनती की तो विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है। जबकि लखीसराय जिले के क्यूल निवासी ऑटो चालक पवन यादव भी इसमें शामिल था।
लल्लू पोखर सहनी टोला में डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल की डिलिवरी देनी थी। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला मामला था कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीद कर ट्रेन से क्यूल स्टेशन पर उतारा गया था। जिसके बाद ऑटो पर शराब लगी फाइलों को लादकर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको ये फाइले डिलीवरी करना था। शराब तस्करों की निशानदेही पर पुलिस मुंगेर के धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।