IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान
08-Oct-2024 05:38 PM
By First Bihar
NAWADA: 18 सितंबर को बिहार के नवादा जिले में महादलित बस्ती को आग के हवाले किया गया था। इस मामले में 24 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अब 5 और आरोपियों को पुलिस ने नालंदा से दबोचा है। इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते 18 सितंबर को महादलित परिवार के दर्जनों घरों में आग लगाई गयी थी और तोड़फोड़ की गयी थी। 7 अक्टूबर को नालंदा जिले के अलग-अलग इलाकों में नवादा पुलिस ने छापेमारी की। जहां से पांच अन्य आरोपी रोहित चौहान, जयपाल चौहान, विनय चौहान, छोटे लाल यादव और अमित राज को गिरफ्तार किया गया है।
नालंदा के दीपनगर, रहुई और नूरसराय इलाके से नवादा पुलिस ने छापेमारी कर पांचों आरोपियों को दबोचा। इनके पास से उस एसयूवी कार को जब्त किया गया है जिसका इस्तेमाल 18 सितंबर को किया गया था। नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि अब तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वही16 गाड़ियों को भी जब्त किया है। नालंदा से गिरफ्तार पांचों आरोपियों को नवादा लाया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल नवादा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गौरतलब है कि 18 सितंबर 2024 को नवादा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर क्षेत्र में महादलित परिवारों के करीब तीन दर्जन घरों को दबंगों ने रात में आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में 28 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। इस घटना के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी थी। यह घटना सुर्खियों में बनी हुई थी। जमीन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को लेकर पटना हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार से विस्तृत जवाब मांगा था। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।