कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
05-Nov-2023 10:48 AM
By First Bihar
SAHARSA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजर रहा हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नल- जल का पानी बहने के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के परसाहा गांव में नल जल का पानी बहने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुए मारपीट में दोनों पक्षों के दो दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। एक पक्ष से पिता पुत्र तो दुसरे पक्ष से पिता पुत्री जख्मी हुए हैं। जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है तो दुसरा पक्ष नीजी क्लिनिक में इलाज करा रहे हैं।
अस्पताल में ईलाजरत एक पक्ष के ईटहरी पंचायत के परसाहा गांव निवासी करीब 60 वर्षीय कैलू यादव ने बताया कि वार्ड में सात निश्चिय योजना के तहत लगाए गए नल जल का पानी मेरे दरवाजे पर तकनीकी खराबी के कारण बह रहा था। एक सप्ताह से बंद परे नल जब शनिवार को चालू किया तो पानी बहने लगा। जिससे दरवाजे पर फिर किचड़मय होने के कारण मिस्त्री से नल ठीक करने को कहा।
उसके बाद विपक्षी निकलेश यादव, ललीत यादव, सुलेखा देवी, रानी कुमारी, भारती कुमारी, महारानी कुमारी, सुनील कुमार सभी ने लाठी डंडे, हरवे हथियार से लेस होकर आया और घर घुसकर मारपीट कर लूटपाट किया। मारपीट में एक पक्ष के जख्मी पिता कैलू यादव पुत्री सबिता देवी को स्वजनों के सहयोग से पीएचसी बनमा ईटहरी लाया गया, जहां ईलाज चल रहा है।
उधर, इस मामले में ओपीध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के जख्मी का ईलाज कराया जा रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों से आवेदन नहीं मिला है। उसके बाद आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी सभी चीजों पर बारीकी से जांच की जा रही है।