ब्रेकिंग न्यूज़

Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़ Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Nitin Gadkari: जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात...नितिन गडकरी का पुराना बयान अब वायरल Funny Wedding Card Bihar Police : शादी के कार्ड पर लिखा "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड Bihar Crime News: बच्चों के विवाद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों ने ही चाकू से गोद डाला New Income Tax Bill: नया आयकर विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, आज कैबिनेट की मंजूरी की उम्मीद Labour Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है 1 मई को मजदूर दिवस, क्या है इसका इतिहास और महत्व? Supreme Court: थाने में फरियादी को मिले उचित सम्मान, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला Pakistani Nationals Sent Back: 18 साल भारत में बिताए, फिर भी रियाज को पत्नी-बच्चों को छोड़ पाकिस्तान भेजा गया , जानिए क्यों! India Pakistan border: भारत सरकार के आदेश के बाद पाक वापसी से पहले 69 साल के पाक नागरिक की हार्ट अटैक से मौत

बिहार में ठीक हुए 82 कोरोना मरीज, अस्पताल से मिली छुट्टी

बिहार में ठीक हुए 82 कोरोना मरीज, अस्पताल से मिली छुट्टी

30-Apr-2020 04:21 PM

PATNA : कोरोना का संकट बिहार में बरकरार है. यह जानलेवा महामारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. वैश्विक महामारी कोरोना बिहार के अंदर तेजी से अपना पांव पसार रहा है. बुधवार को 37 नए मामले सामने आने के बाद इसका कहर बिहार में और भी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वक्त कोरोना का जो ताजा अपडेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. उसके मुताबिक 17 मरीज आज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बिहार में 82 पहुंच गया है.


82 कोरोना मरीज स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक 17 मरीज आज ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. इन सभी लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रखा जायेगा. बिहार में अब तक कुल 409 मरीज सामने आये हैं. दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 82 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. सूबे के 29 जिलों में अभी भी 325 केस एक्टिव हैं.



रोहतास से मिले 2 पॉजिटिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि बिहार में अब तक 23149 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 24 घंटे के भीतर 1679 जांच किये गए हैं.  स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को जारी दूसरे अपडेट में बताया कि रोहतास जिले से दो नए मरीज सामने आये हैं. रोहतास के कोचस से 24 साल का एक युवक और मुरादाबाद से 20 साल की एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.


सीतामढ़ी जिले से मिले 4 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार जो जारी पहले अपडेट के मुताबिक 4 नए सीतामढ़ी जिले से सामने आये हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि झुकती बोखरा इलाके के रहने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. 32, 41 और 42 साल के तिन पुरुष पोजिटिव पाए गए हैं. जबकि 38 साल की एक महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है. सीतामढ़ी जिले में बुधवार को भी एक 55 वार्षिय महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आई थी, जो पूपरी प्रखंड की थी. मंगलवार के दिन कोरोना ने सबसे पहले सीतामढ़ी में दस्तक दी. इस जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सीतामढ़ी में नानपुर से सामने आया था. अचानक से सीतामढ़ी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है.


बुधवार को मिले थे 37 पॉजिटिव मरीज
बुधवार को भी बिहार के विभिन्न जिलों से 37 पॉजिटिव केस मिले थे. बीते दिन सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बक्सर से 14, पश्चिमी चंपारण से 5, दरभंगा से 4, पटना और रोहतास से 3-3, बेगूसराय और भोजपुर से 2-2, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद और सीतामढ़ी से एक-एक मामले सामने आये थे.


पश्चिमी चंपारण में कोरोना की एंट्री
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले से 5 नए मरीज सामने आये हैं. वेस्ट चंपारण जिले के योगापट्टी इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इस इलाके के सनीचरी गांव में 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें सभी लोग पुरुष हैं. 27-27 और 35-35 साल के 4 मरीज बल्कि 40 साल का एक मरीज श,मिल है.


बक्सर से मिले 12 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किये गए पहले अपडेट में बक्सर जिले से 12 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई थी. ये सभी मरीज बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ितों में पांच पुरूष और सात महिलाएं शामिल हैं. पीड़ितों में छह माह और एक साल की एक बच्ची भी शामिल है. मंगलवार को भी बक्सर के नया भोजपुर इलाके से 17 साल का एक युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया था.


मंगलवार को मिले थे 20 मरीज
मंगलवार को इससे पहले अपडेट में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे. गोपालगंज से 6, कैमूर से 4, जहानाबाद से 3, मुंगेर से 2, बांका, अररिया, बक्सर, शेखपुरा और समस्तीपुर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है.


सोमवार को 12 जिलों से 69 पॉजिटिव केस
इससे पहले बीते दिन सोमवार को कोरोना के सारे रिकार्ड टूट गए. क्योंकि बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये. सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे. जिसमें मुंगेर के 22, रोहतास के 16, भोजपुर के 7, पटना के 6, औरंगाबाद के 5, मधुबनी के 5, लखीसराय के 3, पूर्णिया, दरभंगा, सारण, नवादा और नालंदा जिले से एक-एक मामले सामने आये हैं.


5 नए जिलों में कोरोना की दस्तक
बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. जिसके कारण प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. लोगों की चिंता के साथ-साथ सरकार की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. सोमवार को मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया के रूप में नए जिले संक्रमित इलाकों की सूची में जुड़े थे. जबकि मंगलवार को अररिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी के रूप में तीन नए जिले जुड़ चुके हैं. आज बुधवार को पश्चमी चंपारण के रूप में एक नया जिला संक्रमित इलाकों की लिस्ट में शामिल हो गया है.