ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

बिहार में थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, बोरा भर कर गहने ले गये लुटेरे: पुलिस शायद शराब पकड़ रही थी

बिहार में थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, बोरा भर कर गहने ले गये लुटेरे: पुलिस शायद शराब पकड़ रही थी

10-Dec-2021 07:22 PM

SIWAN: बिहार में शराब पकड़ने में लगी  पुलिस के नाकों तले लुटेरों ने फिर से हैरतअंगेज घटना को अंजाम दिया है. थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने एक गहने की दुकान  को लूट लिया. हथियार लहराते हुए अपराधी सोने-चांदी की दुकान में घुसे और फिर 50 लाख रूपये के गहने जेवरात लूट लिये. बाइक पर आये अपराधी बोरे में भरकर गहने जेवरात ले गये.


कांप गया सीवान का रघुनाथपुर बाजार

शुक्रवार को ये घटना दिनदहाड़े लगभग तीन बजे हुई. रघुनाथपुर बाजार में थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित है ज्योति अलंकार ज्वेलर्स. ये उस बाजार का सबसे प्रमुख आभूषण दुकान है. दिन के तीन बजे 6 लुटेरे तीन बाइक पर सवार होकर आभूषण दुकान में घुसे. सब के हाथ में पिस्तौल था. लुटेरों ने दुकान में घुसते ही दुकानदार औऱ कर्मचारियों को पिस्तौल की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया. फिर लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया.



बोरे में भरकर ले गये सामान

लुटेरों ने दुकान में रखे हर गहने को समेट लिया. ले जाने का कोई दूसरा तरीका नहीं मिला तो एक बोरे में सारे गहनों को भर लिया. फिर हथियार लहराते हुए दुकान से बाहर निकले. बाइक स्टार्ट की और बड़े आराम से वहां से निकल गये. लूट की घटना को अंजाम देकर भागते समय भी वे पिस्तौल लहराते जा रहे थे. लिहाजा आस-पास के लोग उनके करीब नहीं आ सके. वहीं, 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित थाने की पुलिस का कहीं कोई अता पता नहीं था. 


लुटेरों का वीडियो भी सामने आया

इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का वीडियो भी सामने आया है. जब वे दुकान से निकल कर भाग रहे थे तो किसी ने अपने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया. उसमें साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर दो लुटेरे बोरा रखकर बैठे हैं, जिसमें दुकान का गहना भरा गया था. लुटेरों का ऑडियो भी है जिसमें वे आपस में भोजपुरी भाषा में ही बात कर रहे हैं. उनकी भाषा से लग रहा है कि वे आस पास के ही रहने वाले हैं. वीडियो में एक लुटेरे का चेहरा भी दिख रहा है.


सीवान में ताबडतोड़ लूट

सीवान में ताबड़तोड़ लूट और डकैती की घटनायें हो रही है. कल रात ही खुद को पुलिसवाले बताकर लुटेरे एक घर में घुसे और कहा कि वे शराब की चेकिंग करने आये हैं. लुटेरों ने वहां से 9 लाख की डकैती की. उससे पहले सीवान नगर थाना क्षेत्र में भीषण डकैती हुई थी. लेकिन पुलिस शायद शराब पकड़ने में लगी है. लिहाजा लुटेरों को पकड़े भी तो कौन.