ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार की कोर्ट ने थानेदार पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, SSP से मांगा जवाब; मामला जानकर दंग रह जाएंगे Bihar News: बिहार की कोर्ट ने थानेदार पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, SSP से मांगा जवाब; मामला जानकर दंग रह जाएंगे Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को 'सेनेटरी पैड' पर बिठाया, यही पैकेट 5 लाख महिलाओं-लड़कियों के बीच बांटी जायेगी Bihar News: कैपिटल एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पीटा Bihar News: लोको पायलट की वजह से टला बड़ा हादसा, 3 घंटे बाधित रहा रेल मार्ग Bihar Transport: एक ठेकेदार से 1.20 लाख की मासिक वसूली, महिला MVI ने कबूला- ऑडियो में आवाज उन्हीं की है, रिश्वत रैकेट के पर्दाफाश के बाद कह रहींं– मुझे... Bihar Crime News: डबल मर्डर से दहला मधेपुरा, पति-पत्नी की निर्मम हत्या; SH-91 जाम Bihar News: बिहार में तबादलों की 'सरकारी जिद' उजागर, अफसरों के स्थानांतरण को लेकर 'नगर विकास विभाग' में गजब की थी बेचैनी...मुख्य सचिव का आदेश भी बेअसर

बिहार में सुशासन ! सरकार से ही रंगदारी मांगने लगे गुंडे, जान जाने की डर से स्कूल छोड़ फरार हुए टीचर

बिहार में सुशासन !  सरकार से ही रंगदारी मांगने लगे गुंडे, जान जाने की डर से स्कूल छोड़ फरार हुए टीचर

19-May-2023 11:27 AM

By First Bihar

BHAGALPUR : बिहार में लगातार कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच भागलपुर से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। यहां के गुंडे सरकार से ही रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इस वजह से नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय को सात दिनों से बन्द रखा गया है। इसमें  दंबंगों की धमकी के चलते पढ़ाना बंद कर दिया गया है। 


दरअसल, नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि एक बाहुबली और उसके कुछ लोग उनसे स्कूल में पढ़ाने के लिए रंगदारी की मांग कर रहे हैं। बिना पैसे दिए स्कूल में घुसने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। ये लोग जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं , जिसके बाद इनलोगों की डर से  शिक्षकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया है। इससे करीब 200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर संकट आ गया है। 


वहीं, इस घटना को लेकर स्कूल के हेडमास्टर ने नाथनगर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा है कि,  इस तरह की घटना की जानकारी स्कूल के टीचरों और अभिभावकों ने शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है। लेकिन, इसके बाबजूद अबतक कोई एक्शन नहीं किया गया। अब प्रधानाचार्य ने पुलिस प्रसाशन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। 


स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज मूसा ने आरोप लगाया कि स्थानीय बाहुबली विक्रांत कुमार उर्फ पूरन साह और उसके गुर्गों ने शिक्षकों को धमकी दी कि अगर उन्होंने स्कूल में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें बाहर फेंक दिया जाएगा। आरोपियों ने शिक्षकों से स्कूल चलाने के लिए रंगदारी के तौर पर नियमित रूप से पैसे देने की मांग की। 


जबकि, इस घटना को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने बताया कि, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज मूसा को निलंबित कर दिया गया है। जो शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा बच्चों का अधिकार है। इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, प्रभारी प्रधानाध्यपक को अपने निलंबन के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 


इधर, इस मामले को लेकर जब एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, यह मामला नाथनगर थाना का नहीं है बल्कि कसी अन्य थाने का है। उन्होंने कहा कि, प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल बंद की सूचना मिली है।इस  मामले में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।