Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025 : बिहार में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग किसकी डुबोएगी नैय्या ? इससे पहले इस साल हुआ था बंपर वोटिंग, किसकी बनी थी सरकार MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये
27-Apr-2021 08:15 PM
PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 85 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, गया, मुंगेर, नालंदा, सुपौल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद में मौत से कोहराम मचा है. इन जिले में मौत से कोहराम मचा है.
मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा पटना में 22 लोगों की मौत हुई. जबकि पश्चिम चंपारण में 10 लोगों की जान गई. इसके अलावा दरभंगा में 6 और गया में 5 लोगों की मौत हुई. मुंगेर, नालंदा और सुपौल में चार-चार की जान गई. जबकि भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और औरंगाबाद में तीन-तीन लोगों की सांसें थमी. सूबे के जहानाबाद, लखीसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी में दो-दो मरीजों की जान चली गई. बाकि की मौतें बिहार के अन्य जिलों में हुई हैं. जबकि कई ऐसे भी जिले हैं, जहां कोरोना से एक भी मौत आज नहीं हुई.
बिहार सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल1 लाख 328 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 12 हजार 604 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अबतक कुल 3 लाख 31 हजार 418 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 77.43% हो गया है. आज इतनी बड़ी संख्या में नए केस आने के बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 275 हो गई है.
मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 604 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 328 लोगों की कोरोना जांच की गई. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 1837 न्यू पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना समेत बिहार के 6 जिलों में 500 से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना में सर्वाधिक 1837 नए मरीजों के अलावा गया जिले में 769, सारण में जिले 543, औरंगाबाद जिले में 622, बेगूसराय में जिले 611 और पश्चिमी चंपारण जिले में 639 नए मरीजों की पहचान की गई है.
इसके अलावा अररिया में 171, अरवल में 145, औरंगाबाद में 622, बांका में 83, बेगूसराय में 611, भागलपुर में 654, भोजपुर में 108, बक्सर में 296, दरभंगा में 177, पूर्वी चंपारण में 222, गया में 769, गोपालगंज में 195 और जमुई में 162 नए मामले सामने आये.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 27, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 100328🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,31418 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 94,275 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.43 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/tPW1oRObcF
साथ ही जहानाबाद में 234, कैमूर में 77, कटिहार में 260, खगड़िया में 182, किशनगंज में 101, लखीसराय में 61, मधेपुरा में 197, मधुबनी में 277, मुंगेर में 258, मुजफ्फरपुर 458, नालंदा में 400, नवादा में 313, पूर्णिया में 423, रोहतास में 187, सहरसा में 192, समस्तीपुर में 319, सारण में 543, शेखपुरा में 236, शिवहर में 78, सीतामढ़ी में 110, सीवान में 258, सुपौल में 363, वैशाली में 343 और पश्चिम चंपारण में 639 नए मरीजों की पहचान की गई. बाकि दूसरे राज्य के रहने वाले 43 लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ है, जो बिहार में हैं.
