ब्रेकिंग न्यूज़

सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप

बिहार में महिला ASP के घर के बाहर हुए ताबड़तोड़ धमाके, घड़ी के सहारे किया गया ब्लास्ट

बिहार में महिला ASP के घर के बाहर हुए ताबड़तोड़ धमाके, घड़ी के सहारे किया गया ब्लास्ट

02-Sep-2022 08:26 PM

LAKHISARAI: बिहार में एक महिला एएसपी के घर के बाहर ताबड़तोड़ धमाके से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. वाकया लखीसराय में हुआ है. लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नया टोला में एएसपी ममता कल्याणी के घर के बाहर गुरुवार की रात सीरियल तरीके से ब्लास्ट किए गये. ताबडतोड़ धमाके से पूरे लखीसराय शहर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है. जिले के एसपी और एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. पुलिस कह रही है कि एएसपी के घर के बाहर पटाखों का धमाका किया गया था. लेकिन ब्रांडेड पटाखे को घड़ी के सहारे एक के एक बाद ब्लास्ट किया गया. इससे मामला गंभीर बन गया है. शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई औऱ लोग दहशत में रहे.


वाकया गुरूवार की देर रात का है. लखीसराय के पुरानी बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ASP ममता कल्याणी के घर के बाहर एक-एक कर धमाके होने लगे. धमाके की आवाज जोरदार थी. असामाजिक तत्वों ने दीवार घड़ी का इस्तेमाल कर धमाका कराया था, इसके बाद पूरे शहर में टाइम बम फटने की अफवाह फैल गयी. ASP ममता कल्याणी पटना में सीआईडी एएसपी के पद पर तैनात हैं. उनके घर के बाहर ये वाकया हुआ. घर की चाहरदीवारी से ठीक सटे एक के बाद एक 30 धमाके हुए.


धमाका काफी तेज हो रहा था. धमाकों की आवाज सुनकर आस पास के लोग अपने घर के बाहर निकले. लोगों ने देखा कि वहां घड़ी औऱ विस्फोटक रखा हुआ है. इससे लोगों तो लगा कि टाइम बम का धमाका किया जा रहा है. दहशत में आये लोग अपने घर के अंदर जा छिपे. दरअसल असामाजिक तत्वों ने पटाखे को दीवार घड़ी के जरिए इस तरह फिट कर दिया था कि कुछ देर के अंतराल पर पटाखे बारी-बारी से फूट रहे थे. धमाके की आवाज शांत होने के बाद लोग फिर से घरों से बाहर निकले तो वहां घड़ी और पटाखों के कुछ अवशेष दिखे.


इसी बीच स्थानीय लोगों नेमामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी. टाइम बम विस्फोट की खबर मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. ASP ममता कल्याणी के भाई ज्ञान स्वरूप ने मीडिया को बताया कि बम को उनके घर के बाहर किस कारण से विस्फोट किया गया है, ये बता पाना उनके लिए मुश्किल है. ये असामाजिक तत्वों की करतूत है या किसी ने जान बूझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है ये बता पाना मुश्किल है. ज्ञानस्वरूप ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. 


वहीं मामले की छानबीन कर रहे एसआई राहुल कुमार ने बताया कि पटाखों को दीवार घड़ी की मदद से विस्फोट किया गया था. चूंकि मामला रात का था इस लिए पुलिस अंधेरे में ज्यादा तहकीकात नहीं कर पायी. अब पुलिस आस-पास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देख रही है. सीसीटीवी के सहारे इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. लखीसराय के एसपी और एएसपी ने भी आज घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की तहकीकात की.