ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान

बिहार में कहर बरपा रही गर्मी, क्लास रूम में बेहोश हुईं कई छात्राएं, स्कूल में मची अफरा-तफरी

बिहार में कहर बरपा रही गर्मी, क्लास रूम में बेहोश हुईं कई छात्राएं, स्कूल में मची अफरा-तफरी

20-Apr-2023 03:55 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: बिहार में बढ़ती गर्मी जानलेवा होती जा रही है। मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद अब भी राज्यभर में सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। स्कूल संचालन के समय में बदलाव तो किए गए हैं बावजूद इसके स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सहरसा में भीषण गर्मी के कारण दर्जनभर से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


दरअसल, बिहार में पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। हीटवेव ने लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। पटना, शेखपुरा, मोतिहारी, खगड़िया, सुपौल समेत 33 जिलों में हीट वेव को लेकर  मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इसके बावजूद कई जिलों में स्कूल खुले हैं। इसी दौरान सहरसा में अत्यधिक गर्मी के वजह से राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय की करीब एक दर्जन से ऊपर छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गयी।


आनन-फानन में प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्रा को सदर अस्पताल में करवाया गया। गुरुवार को छात्राएं अपने-अपने क्लास रूम में पढ़ाई कर रही थीं। अचानक क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्रा ताशु प्रिया क्लास रूम में बेहोश होकर गिर गयी। उसके बाद धीरे-धीरे और छात्रा सबकी तबीयत खराब होने लगी। छात्राओं को पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और किसी को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें दो छात्राओं की हालत गंभीर है।


राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय+2 के प्राचार्य भूपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एक बच्ची नर्वस हुई थी। इसकी जानकारी शिक्षिका द्वारा दी गयी। इसके बाद फ़ौरन बाइक पर बच्ची को बैठाकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाए, जहां इलाजरत हैं। इसके अलावे दर्जनभर बच्चियां भी अस्पताल गयीं। बता दें कि स्कूलों का संचालय मॉर्निंग शिफ्ट में जरूर किया जा रहा है लेकिन सुबह 8 बजे के बाद गर्मी और हिटवेव अपना असर दिखाने लग रहा है। स्कूल से लौटते वक्त तेज धूप और लू का छात्र-छात्राओं को सामना करना पड़ रहा है।