पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
11-May-2023 03:47 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: हाजीपुर में इन दिनों एक 42 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कॉलेज परिसर में 3 दबंग छात्रों के द्वारा एक छात्र की पिटाई बेरहमी से की जा रही है। वायरल वीडियो हाजीपुर सुखदेव मुखलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय की है। जहां 3 दबंग छात्र के द्वारा एक छात्र को पहले लात घुसो से पिटाई की गई, उससे भी मन नही भरा तो दबंग छात्रों ने उसको बेल्ट से पिटाई कर दिया और पिटाई किए जाने का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया है।
घायल छात्र जदुआ गांव निवासी अखिलेश सिंह का पुत्र अनुराग कुमार है जो बीते 9 मई को सुखदेव मुखलाल कॉलेज में एग्जाम देने गया था। घायल छात्र अनुराग ने बताया कि BA पार्ट वन का एग्जाम चल रहा था। जिसको लेकर 9 मई को एग्जाम देने गया था। इसी दौरान उसके बगल में कुछ छात्र बैठे हुए थे, जो सिगरेट पी रहा था। सिगरेट की धुंआ अलग फेंकने को लेकर इसने विरोध किया तो उन सभी ने छात्र के साथ गाली गलौज किया। जब गाली गलौज करने की शिकायत अनुराग ने शिक्षक से की तो सभी छात्रों ने मिलकर अनुराग को लात घूसों से जमकर पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं तीनों दबंग छात्र ने वीडियो बनाते हुए उसको बेल्ट बेरहमी से पिटाई कर दिया। और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। पीड़ित छात्र ने कहा जब शिक्षक बचाने गए तो तीनों के द्वारा ताबड़तोड़ बेल्ट चलाया जा रहा था, शिक्षक छोड़कर सभी घटना के तमाशबीन बने थे।
पिटाई से घायल हुए छात्र के पिता अखिलेश सिंह ने कहा कि घटना को लेकर अपने पूत्र के साथ नगर थाने पर गए थे लेकिन थानेदार के द्वारा आवेदन नहीं ली गई है। थानेदार साहब सभी आरोपी की नाम मांग रहे थे। जबकि किसी भी आरोपी छात्र को वे नहीं पहचानते हैं। कॉलेज में पढ़ाई नही होने के कारण पीड़ित छात्र भी तीनों को नहीं पहचानता है।
हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर नगर थाने के पुलिस अनजान बनी है। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मांगा तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है। आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।