पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
25-Jun-2023 06:54 AM
By Vikramjeet
HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में उस समय अचानक से अफरातफरी मच गई जब इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री अमोनिया गैस के रिसाव के बाद टैंक फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी और 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी के आदेश के बाद औद्योगिक एरिया, पासवान चौक से लेकर सदर अस्पताल के रास्ते को क्लियर किया गया। इसके बाद बीमार मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में तुरंत अभियान चलाकर रिसाव को रोका गया।
जानकारी के अनुसार, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राज रिफ्रेश डेयरी फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अमाेनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी। थोड़ी देर के बाद गैस का टैंक फट गया। जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान दीनानाथ सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई है। यह मनेर का रहने वाला था। इस गैस के रिसाव से 100 के आस - पास मजदूर घायल हो गए हैं। अकेले हाजीपुर सदर अस्पताल में 40 से ज्यादा मरीज को एडमिट करवाया गया है। जबकि प्राइवेट नर्सिंग होम में 50 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा ह। वहीं 20 से ज्यादा मरीज पटना रेफर कर दिए गए हैं।
इधर, इस घटना को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घबराने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुये है। अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी जैसे सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो सदर अस्पताल में आकर इलाज करा सकते हैं।
डीएम ने बताया कि राज रिफ्रेश डेयरी प्रोडक्ट के साथ आइसक्रीम बनाने की फैक्ट्री है।अमोनिया गैस के रिसाव के कारण जो कैजुअल्टी की सूचना मिली है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी गैस रिसाव क्षेत्रों में लगातार पानी की छिड़काव कर रही है। एहतियात के तौर पर पटना से क्यूआरटी बुलायी गयी है ताकि अगर अधिक खतरा महसूस हो तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जा सके।