ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला

बिहार में 9 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, खेत-खलिहान में भी चलाया गया टीकाकरण अभियान, वीडियो वायरल

बिहार में 9 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, खेत-खलिहान में भी चलाया गया टीकाकरण अभियान, वीडियो वायरल

14-Dec-2021 08:40 PM

DESK: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बिहार में कोरोना टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। बिहार में अब तक कुल 9 करोड़ एक लाख 56 हजार 334 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना का टीका हर व्यक्ति को दिया जाए इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है उन लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। टीकाकरण को लेकर सरकार जोर शोर से यह अभियान चला रही है। खेत-खलिहान में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। खेत-खलिहान में टीकाकरण अभियान का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिहार के शेखपुरा जिले का बताया जा रहा है। 


वायरल इस वीडियो में खेत में काम कर रहे मजदूरों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वीडियो में एक महिला और एक पुरुष खेत में काम करते दिख रहे हैं। खेत में काम करने के दौरान अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती है और कोरोना का टीका लगवाने की अपील करती है लेकिन दोनों महिला-पुरुष टीका लेने से इनकार करते है। वायरल वीडियो बिहार के शेखपुरा जिले का है। 


स्वास्थ्य कर्मी दोनों को काफी समझाने की कोशिश करते है लेकिन दोनों टीका लगवाने को तैयार नहीं होते है। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों को वैक्सीन दिया जाता है। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी यह कहते है कि मेरी बात मानों कुछों नहीं होगा। लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए युवक कहता है कि चाहे जो कर ला हम सुईयां लेबे ना करम। हमर मन खराब हो जयतई।


 तब स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह वैक्सीन लगाते हैं। वही उसके बाद बारी महिला की आती है जिसे महिला स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगाने की बात कहती है। ऐसा सुनते ही वह रोने चिल्लाने लगती है। उसे भी काफी मशक्कत के बाद वैक्सीन लगाई जाती है। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी कहते हैं कि कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। गौरतलब है कि बिहार में अब तक कुल 9 करोड़ एक लाख 56 हजार 334 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। 5 करोड़ 60 लाख 75 हजार 278 लोगों को पहला डोज दिया गया तो वही 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 56 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज दिया गया।