SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
31-Oct-2021 02:32 PM
PATNA : बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के जीवछपुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात मोहन कृष्ण पर 10 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. मामले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जो पैसा स्कूल के विकास में लगना था, उस पैसे को सरकारी हेडमास्टर ने पर्सनल बैंक खाता में डलवा दिया.
सरकारी हेडमास्टर के इस कारनामे का खुलासा होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी हेडमास्टर मोहन कृष्ण ने यह यह खेल तब किया, जब वो भीमपुर मध्य विद्यालय में तैनात। थे. यहां से तबादला होने से पहले ही उन्होंने स्कूल का सारा पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया. भीमपुर मध्य विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सरिता देवी ने डीईओ, डीएम, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ, छातापुर बीईओ को आवेदन देकर गबन के इस मामले का खुलासा किया है.
जीवछपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक और भीमपुर मध्य विद्यालय के वित्तीय प्रभारी मोहन कृष्ण द्वारा 10 लाख से अधिक सरकारी राशि गबन करने के बाद भीमपुर मध्य विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सरिता देवी ने इसकी शिकायत की है. उन्होंने डीईओ, डीएम, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ और छातापुर बीईओ को इस मामले की सूचना दी है कि किस तरीके से चालाकी पूर्वक मोहन कृष्ण ने सरकारी पैसे को अपने बैंक खाते में डालकर पचाना चाहा.
गौरतलब हो कि डीपीओ सर्व शिक्षा ने जून में जिले के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं हेतु राशि विमुक्ति के संबंध में चिट्ठी लिखी थी. जिसका पत्रांक संख्या 972 है। स्पष्ट कहा गया था कि जिले के विद्यालयों में शिक्षा सुधार के नाम पर विभिन्न मदों में खर्च किए जाने वाली बचत राशि को विभिन्न सरकारी खातों में ट्रांसफर करना है. जिसको लेकर 26 जून 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन मध्य विद्यालय भीमपुर के वित्तीय प्रधानाध्यापक मोहन कृष्ण द्वारा जुलाई के 7 तारीख को 10 लाख 2 हज़ार 20 रुपए अपने निजी खाते में बिना किसी को जानकारी दिए अवैध रूप से ट्रांसफर करवा लिया गया था.
इधर राशि गबन के मामले वित्तीय प्रभारी सह प्राचार्य मोहन कृष्ण ने बताया कि उन्होंने किसी राशि का गबन नहीं किया है. बताया कि विभाग का पैसा उनके पास सुरक्षित है. जब विभाग मांगेगा तो वो वापस कर देंगे। जब उनसे पूछा गया कि पैसा विभाग के खाते में वापस करना था फिर अपने अकाउंट में कैसे ट्रांसफर किये तो उनका कहना था कि विद्यालय की राशि मेरे खाते में सुरक्षित है.
इस घटना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पूरी जानकारी जुटाने के बाद मामले की जांच की जाएगी. जिसके बाद जांच में सही पाने पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. विद्यालय सचिव सरिता देवी ने बताया कि मध्य विद्यालय भीमपुर के वित्तीय प्रभारी सह जीवछपुर मध्य विद्यालय के प्राचार्य मोहन कृष्ण के द्वारा यह कहा गया है कि डीपीओ सर्व शिक्षा के पत्रांक 972 के 22/06/21 के आदेशानुसार विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से सम्पूर्ण राशि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के खाते में वापस करना है. इसीलिए वित्तीय प्रभारी के द्वारा खाते में उपलब्ध राशि का चेक भरकर हस्ताक्षर करवा लिया.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व बैंक जाने पर पता चला कि वित्तीय प्रभारी मोहन कृष्ण के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से 10 लाख 2 हजार 250 रुपए अपने निजी खाते में निकासी कर ली है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वित्तीय प्रभारी से पैसे का डिटेल मांगा तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया.