ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

बिहार में भयानक एक्सीडेंट, बाइक से गिरने के बाद 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की स्पॉट डेथ

बिहार में भयानक एक्सीडेंट, बाइक से गिरने के बाद 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की स्पॉट डेथ

12-Nov-2021 11:37 AM

By SANT SAROJ

SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. 


मामला जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी और हरियाही के बीच एनएच-57 पर एक पेट्रोल पंप के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद दो बाइक पर सवार 6 लोग एनएच-57 की ओर निकले थे. 


इसी बीच दोनों बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद 6 लोग सड़क पर गिरे पड़े थे तभी तेज रफ़्तार भारी वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 


बाइक पर सवार मधुबनी जिला के घोघरडीहा निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार राय की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर सवार संजय राय और एक अन्य जख्मी हैं. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार अन्धरामठ थाना क्षेत्र के न्योर निवासी मो. आरिफ और सरायगढ़ भपटियाही निवासी मो शफीक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. न्योर गांव निवासी मो. मुस्ताक और मो. साकिब गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों का इलाज निर्मली अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. 


हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. काफी देर तक घटना स्थल पर मृतक का शव पड़ा रहा. लोगों ने उसके जेब में रखें अलग-अलग डॉक्यूमेंट के सहारे उसके परिजन से संपर्क साधा और घटना की सूचना दी.


घटना की खबर मिलते ही निर्मली सीओ मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद 2 मृतकों के शव और जख्मियों को एनएचआई के एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल निर्मली लाया गया. घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मृत युवक का शव परिजन इलाज कराने का हवाला देकर साथ ले गए. निर्मली सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.