भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
21-Oct-2021 08:59 AM
SHEOHAR : बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. चार चरणों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इधर अपने-अपने क्षेत्रों में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों तरह-अतारह के हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होना लोगों को महंगा पड़ गया. करीब 170 लोग भोज खाने के बाद बीमार हो गए और सभी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी हुई है.
दरअसल, मामला शिवहर जिले के ताजपुर पंचायत से जुड़ा है. यहां एक मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन करने के बाद मछली-चावल के भोज का आयोजन किया था. इसे खाने के बाद डेढ़ सौ से अधिक लोग बीमार पड़ गए. प्रभावित लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है. बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. मामले की सूचना पर शिवहर के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे और शिवहर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए करीब डेढ़ सौ लोग पहुंच चुके हैं. डॉक्टरों के अनुसार सभी का इलाज चल रहा है और किसी की गंभीर स्थिति नहीं है. सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार बताये जा रहे हैं. अस्पताल के अलग-अलग वॉर्डों में स्थित बेड के अलावा के अलावा बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल के बरामदे के फर्श पर ही सोए हुए हैं. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है.
इधर जब अस्पताल में भर्ती लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि भोज खाने के 2 घंटे के अंदर ही कुछ लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत शुरू हो गई. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि डेढ़ सौ से अधिक मरीज अभी तक पहुंच चुके हैं और सभी का प्रारंभिक इलाज चल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.