Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
28-Sep-2021 08:45 AM
MADHUBANI : आइपीएल टूर्नामेंट ने बिहार के एक युवक की किस्मत ही बदल डाली. मोबाइल एप से ड्रीम एलेवन बनाकर सैलून चलाने वाला एक युवक रातो-रात करोड़पति बन गया. इस सब में बड़ी बात यह है कि ड्रीम इलेवन में टीम बनाने के लिए उसने पचास रुपये लगाए थे और अब उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. उसे आइपीएल की तरफ से आधिकारिक फोन भी आ चुका है.
रातों-रात करोड़पति बनने वाला अशोक बिहार के मधुबनी जिले में रहता है. अंधराठाढी प्रखंड के ननौर चौक पर वह सैलून चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है. अधोक के अनुसार, उसने पहला इनाम जीता है. यह इनाम उसे रविवार की रात चेन्नई और कोलकाता के आइपीएल मैच में पचास रुपये लगाकर ड्रीम इलेवन में टीम बनाने पर मिला है. इस इनाम के तहत उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. इनाम जीतने का मैसेज आइपीएल द्वारा दिया गया है. साथ ही अशोक को इसका आधिकारिक फोन भी आ चुका है.
अशोक ठाकुर मूलरूप से अररिया संग्राम के रहने वाले काफी गरीब परिवार से आता है. ननौर चौक पर वह एक छोटा सा सैलून चलाकर अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं. अशोक ने बताया कि उसने रविवार को चेन्नई और कोलकाता के आइपीएल मैच में पचास रुपये लगाकर ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमायी.
अशोक के द्वारा बनायी गयी टीम के सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्हें करोड़पति बना दिया. अशोक ने कहा कि इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था. अशोक को 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद 70 लाख की राशि मिलेगी. वहीं फोन द्वारा उसे एक से दो दिन में उनके खाते में इनाम का पैसे भेज दिये जाने की बात कही गयी है.
अशोक ने कहा कि उसे खुशी से रातभर नींद नही आयी. वह जिस काम से यहां तक पहुंचा है, उसे कभी नहीं छोड़ेगा. इनाम के पैसे से वे पहले अपना कर्ज चुकाकर घर बनाएगा. अशोक ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे मैच खत्म होते ही उनकी पहली रैंक आ गयी. तत्काल ड्रीम इलेवन की ओर से उसे मैसेज और फोन द्वारा करोड़पति बनने की सूचना देते हुए बधाई दी गयी.