ब्रेकिंग न्यूज़

Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है? Bihar News: बिहार के इन 6 हवाई अड्डा के विकास को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ किया करार

48 घंटे बाद बिहार में राहत की खबर, 'मास्क लगाकर' चैन की सांस ले सकेंगे लोग, आज 20% कम मिले कोरोना मरीज

48 घंटे बाद बिहार में राहत की खबर, 'मास्क लगाकर' चैन की सांस ले सकेंगे लोग, आज 20% कम मिले कोरोना मरीज

12-Apr-2021 09:10 PM

PATNA : बिहार के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने जो कदम उठाया है, उसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. महज 24 घंटे में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जी हां, बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 48 घंटे बाद 3 हजार से कम मरीज सामने आये हैं. गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार को 3469 और रविवार को 3756 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 


सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के भीतर 2999 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये बिहार के लोगों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर है. लेकिन जिस तरीके से बिहार के लोगों ने राज्य सरकार के फैसले के साथ खड़ा होने संकेत दिया है, उससे यही लग रहा है कि बिहार कोरोना से लड़ाई में पिछली बार की तरह इस बार भी कम क्षति वाला राज्य बना रहेगा. 


गौरतलब हो कि दो दिन पहले शनिवार को 3469 और रविवार को 3756 पॉजिटिव मरीज मिले थे. लेकिन सोमवार को 2999 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यानि कि अगर पिछले दिन के आंकड़े से तुलना की जाये तो तक़रीबन 20% कम मरीज आज मिले हैं. हालांकि सरकार के आंकड़े के मुताबिक मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है. शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में रहने वाले आधा दर्जन लोगों की मौत कोरोना से हुई. 


नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को फिर 3 संक्रमितों की जान गई है. तीनों कोरोना के सीवियर अटैक से पीड़ित थे और सांस में काफी समस्या आ गई थी. इसमें एक संक्रमित पटना के पत्रकार नगर थाना एरिया का रहने वाला था. अन्य दो मरने वालों में एक सीमामढ़ी और मधेपुरा जिले के रहने वाले थे. 



बिहार सरकार की ओर से दिए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक राजधानी पटना में भी संक्रमण की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है. पटना में भी 48 घंटे बाद 1200 से कम मरीज मिले हैं. सोमवार को यहां सिर्फ 1197 मरीज मिले. जबकि शनिवार और रविवार को 1382 और 1431 पॉजिटिव मरीज मिले थे. अन्य जिलों की बात करें तो बेगूसराय में 102, भागलपुर में 161, गया में 184, मुजफ्फरपुर में 141, समस्तीपुर में 116 और सीवान में 87 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 



बिहार में पिछले 24 घंटे में 80 हजार 18 लोगों की टेस्ट की गई है, जिसमें 2999 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि अबतक कुल 2 लाख 67 हजार 559 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.48 है. फिलहाल सूबे में 17 हजार 52 एक्टिव मामले हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का असर बिहार पर भी दिख रहा है. सोमवार को पटना जंक्शन और दानापुर आने वाली महाराष्ट्र की ट्रेनों में कुल 50 से अधिक यात्रियों में कोरोना वायरस पहचान की गई है. जिसके कारण यहां के लोगों को बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.