Bihar Government Scheme : राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, कैंप लगाकर कार्ड बनाने के निर्देश; प्रधान सचिव ने दिया आदेश Vigilance Raid Rosra : समस्तीपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: रोसड़ा EO के ठिकानों पर छापेमारी, नकदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त Bihar news : मातम में बदली खुशियां, बारात से लौट रही कार एवं बाजा ट्रॉली में आमने सामने की टक्कर, एक की मौत; तीन घायल Patna traffic update : राजीवनगर चौराहा पर नई वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू, रॉन्ग साइड जाने पर होगी सख्त कार्रवाई; जानें क्या है नया नियम STET result Bihar : इस दिन जारी होगा बिहार STET का रिजल्ट, सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का परिणाम भी जल्द; उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि बढ़ी JEEVIKA didi : बिहार सरकार की नई योजना, जीविका दीदियों को पिंक बसों में ड्राइवर और कंडक्टर बनाने का मौका; आपको करना होगा यह काम "मुजफ्फरपुर में भयानक हादसा: बुलडॉग ने 4 साल की मासूम का सिर नोच डाला, बाल और चमड़ी भी उखाड़ लिए"; मौत के बाद केस दर्ज ED Raid Bihar : पटना के ठेकेदार रिशु श्री के 9 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए रेड में क्या- क्या मिला? Bihar Farmer News : किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब इस नुकसान के लिए मिलने जा रहा मुआवजा; आपको भी लेना है लाभ तो करना होगा यह छोटा सा काम RRB Exam City : रेलवे NTPC CBT-II परीक्षा 20 दिसंबर को, RRB ने जारी किया शेड्यूल और जरूरी निर्देश
16-Oct-2021 10:45 AM
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया में एक बड़ा हादसा हुआ है. भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
घटना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके की है. यहां हरि नगर टोला में देर रात NH-31 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गोछारी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी सुधा देवी (42), पंकज कुमार के बेटे अनिकेत कुमार (17) और गौतम कुमार के बेटे दर्शित कुमार (2) के रूप में की गई है. ये सभी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार के हैं.
आपको बता दें कि स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार पर पिछले दो-तीन साल से लगातार दुःखों का पहाड़ टूट रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले मृतक के पिता अचानक लापता हो गए थे. जिसमें उनकी हत्या की आशंका जताई गई. इससे पहले लगभग 2 साल पूर्व दादा सत्यनारायण चौरसिया भी ट्रेन से कट गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. अब इसी परिवार में एक बेटी और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस हादसे में घायलों की पहचान घायलों में पंकज कुमार के 19 साल के पुत्र निशांत कुमार, स्व. सत्यनारायण प्रसाद के 40 साल के पुत्र गौतम कुमार, गौतम कुमार की 35 साल की पत्नी भारती कुमारी, गौतम कुमार की पुत्री रिमी कुमारी, पंकज कुमार की 40 साल की पत्नी पुष्पलता कुमारी, मुकेश कुमार की पुत्री शाक्षी कुमारी और बालेश्वर मुनी के पुत्र अशोक मुनी के रूप में की गई है.
इस बड़े हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि एक आटो पर सवार होकर गौछारी और खटहा के लोग महेशखूंट से दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रहे थे. देर रात करीब 11.30 बजे पश्चिम की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और उसपे सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की मौत इलाज के क्रम में हुई.
महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा. घायलों को भी सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. आटो और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया गया है कि घटना घटित होने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.