Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे? Patna News: आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से लाखों कैश रुपये बरामद Chhath Puja: घाटों पर छठ की तैयारी शुरू, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क Bihar News: केंद्र ने बाइपास परियोजनाओं के लिए बड़ी शर्त, बिहार सरकार पर बढ़ा बोझ पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा
16-Oct-2021 10:45 AM
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया में एक बड़ा हादसा हुआ है. भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
घटना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके की है. यहां हरि नगर टोला में देर रात NH-31 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गोछारी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी सुधा देवी (42), पंकज कुमार के बेटे अनिकेत कुमार (17) और गौतम कुमार के बेटे दर्शित कुमार (2) के रूप में की गई है. ये सभी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार के हैं.
आपको बता दें कि स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार पर पिछले दो-तीन साल से लगातार दुःखों का पहाड़ टूट रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले मृतक के पिता अचानक लापता हो गए थे. जिसमें उनकी हत्या की आशंका जताई गई. इससे पहले लगभग 2 साल पूर्व दादा सत्यनारायण चौरसिया भी ट्रेन से कट गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. अब इसी परिवार में एक बेटी और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस हादसे में घायलों की पहचान घायलों में पंकज कुमार के 19 साल के पुत्र निशांत कुमार, स्व. सत्यनारायण प्रसाद के 40 साल के पुत्र गौतम कुमार, गौतम कुमार की 35 साल की पत्नी भारती कुमारी, गौतम कुमार की पुत्री रिमी कुमारी, पंकज कुमार की 40 साल की पत्नी पुष्पलता कुमारी, मुकेश कुमार की पुत्री शाक्षी कुमारी और बालेश्वर मुनी के पुत्र अशोक मुनी के रूप में की गई है.
इस बड़े हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि एक आटो पर सवार होकर गौछारी और खटहा के लोग महेशखूंट से दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रहे थे. देर रात करीब 11.30 बजे पश्चिम की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और उसपे सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की मौत इलाज के क्रम में हुई.
महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा. घायलों को भी सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. आटो और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया गया है कि घटना घटित होने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.