मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
20-Mar-2022 02:33 PM
BHAGALPUR : बिहार में शराबबंदी के दावों की पोल इस बार होली में खोलकर रख दी है। यहां बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब बंदी के बावजूद शराब पीने की वजह से लगभग 19 लोगों की मौत हो चुकी है। भागलपुर, बांका और मधेपुरा में कई लोगों की जान शराब पीने की वजह से हुई है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की जा रही है। संदिग्ध हालत में भागलपुर के अंदर 7 लोगों की मौत हुई है जबकि बांका में 8 और मधेपुरा में 4 लोगों की जान चली गई है।
वहीं शराब पीने से हुई मौत पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले के रहने वाले गौरव कुमार ने तीन थानों को फोन कर शराब की सूचना दी तब थाना क्षेत्र का मामला बताकर तीनों थाना ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया, तो समझा जा सकता है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है।
उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत हो रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोग की मिलीभगत से राज्य में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। विधायक दल के नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिहार में शराबबंदी खत्म कर ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री की मांग की। जिससे बिहार का भी विकास होगा और जहरीली शराब से मौत भी रुकेगी। उन्होंने लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी गांव के ही रहने वाले कुमार गौरव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब विक्रेता के बारे में मैं कई दफे स्थानीय थाने को बताया उसके बाद वरीय पदाधिकारियों को भी बताया लेकिन किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी और उन लोगों का कहना होता था यह हमारे क्षेत्र से बाहर का है, इसलिए इस केस को मैं हैंडल नहीं करूंगा। अगर उसी समय इस विषय पर संज्ञान लिया जाता तो शायद यह मौत नहीं होती।