मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर
12-Nov-2021 11:06 AM
By Meraj Ahmad
GOPALGANJ : शराबबंदी वाले बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई 13 लोगों की मौत के मामले में फिर चार चौकीदार को सस्पेंड कर इंसाफ हो गया है. जहां जहरीली शराबकांड हुआ, वहां के एक और बाकी अन्य थाना क्षेत्रों से 4 चौकीदार को निलंबित कर दिया है. इस मामले में एक थाना प्रभारी और एक चौकीदार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. लेकिन जिला पुलिस कप्तान के हिसाब से जिले के चौकीदार शराबकांड के मुख्य कसूरवार हैं.
गौरतलब है कि गोपालगंज के मोहम्मदपुर में 3 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद एसपी ने मोहम्मदपुर थाना प्रभारी और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया था. मामले की जांच लगभग एक सप्ताह तक करने के बाद एसपी आनंद कुमार और जांच टीम ने नतीजे पर पहुंचते हुए चार और चौकीदार को निलंबित कर दिया.
एसपी आनंद कुमार ने हथुआ अनुमंडल थानों के इन चार चौकीदारों को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है. लेकिन अबतक किसी पुलिस अधिकारी या प्रशासन के दूसरे अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
बता दें कि बिहार में किसी के घर में 10 मिलीलीटर शराब मिल जाये तो सरकार ने घर को ही जब्त करने का प्रावधान रखा है. शराब पीने या पास में रखने का जुर्म AK-47 जैसे हथियार रखने से भी बड़ा जुर्म है. हथियार बरामद होने पर सिर्फ पांच साल की सजा होगी लेकिन दस मिलीलीटर शराब की सजा दस साल है. सरकार ने प्रावधान कर रखा है कि किसी थाना क्षेत्र में अगर शराब की बिक्री होती पायी गयी तो वहां के थानेदार पर कार्रवाई के साथ साथ उसे दस साल के लिए थानेदारी से बैन कर दिया जायेगा. सरकार ने शराब के लिए हर जिले में स्पेशल कोर्ट बिठा रखा है.
शराबबंदी के लिए ये सब कर रही सरकार की नाक तले जहरीली शराब से सिर्फ अक्टूबर महीने में लगभग 45 लोगों की मौत हो गयी. सिर्फ गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई. अब कार्रवाई के नाम पर केवल जिले के चौकीदारों को सस्पेंड किया जा रहा है.