Bihar weather update: बिहार में सुकून देने वाला रहेगा मौसम, बारिश और ठनका की भी संभावना Bihar Postal Service: ट्रेन और हवाई जहाज से भी कम समय में आपका सामान दिल्ली पहुंचाएगा डाक विभाग; जानिए क्या है नया प्लान BIHAR TEACHER NEWS : शिक्षकों को मिली बड़ी खुशखबरी, पटना HC ने दिया बड़ा आदेश; पढ़िए यह खबर Adulterated Ice Cream: कहीं आप भी अपने बच्चों को तो नहीं खिला रहे मिलावटी आइसक्रीम? इन आसान तरीकों से करें असली और नकली की पहचान NEET EXAM : नीट एग्जाम को लेकर EOU ने जारी की एडवाइजरी, शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी GTvsSRH: 'गिल-बटलर' नामक तूफ़ान के आगे नतमस्तक हुई हैदराबाद, प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी
20-Oct-2021 05:47 PM
By Purushottam Kumar
GAYA : पंचायत चुनाव के दौरान आज गया से भी हंगामे की खबर है. गया जिले के अहियापुर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. दरअसल पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आज गया जिले के कोच प्रखंड में मतदान था. कुरमवाँ पंचायत के अहियापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 141 पर ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारियों की पिटाई कर दी.
इस मतदान पर वोटिंग की रफ्तार धीमी थी, जिसे लेकर लोग आक्रोशित हो गए. वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से कहकर पीठासीन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत शेरघाटी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक को बाहर निकलवाया. जिसके बाद दर्जनों युवकों ने मिलकर शिक्षक कमलेश कुमार चौधरी की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. काफी मशक्कत के बाद शिक्षक को भीड़ से बाहर निकाला गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने पूरे मामले को शांत करवाया.
इधर पूरे घटना क्रम को लेकर पीठासीन पदाधिकारी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की उनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मतदान के तरीके के बारे में बताया जा रहा था, जिसमें मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के चिह्न की पहचान कर मत देने की बात कही गयी. लेकिन इसको ग्रामीणों व प्रत्याशियों ने पक्षपात का रवैया बताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.
वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि सुबह दस बजे से मतदाताओं की कतार लगी हुई है. लेकिन मतदानगति धीमी होने के कारण कड़ी धूप में घण्टों महिला पुरूष वृद्ध जवान सभी मतदाताओं को इंतेजार करना पड़ रहा है. कई बार कहने के बाद भी मतदान गति जस की तस रही जिसके बाद ग्रामीणों के प्रतिक्रियात्मक कार्यवायी का कोपभाजन मतदान कर्मी को बनना पड़ा.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध रही जिन्होंने पहले तो पीठासीन पदाधिकारी को मतदान केंद्र से बाहर निकालकर भीड़ के हवाले कर दिया और उन्हें पीटने का इंतजार करते रहे. जब पदाधिकारी की जमकर पिटाई ग्रामीणों द्वारा की गई तब पुलिस पदाधिकारी बीच बचाव को पहुंचे. जिसके बाद बाहर से पुलिस बल को बुलाया गया. जब तक पीठासीन पदाधिकारी पिटाई करने वाले ग्रामीण फरार हो गए.