BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
24-Oct-2021 01:36 PM
ARARIA : बिहार में आज पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान अररिया जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हाथ में डंडा लेकर घुटने भर पानी भरे रास्ते से बूथ तक पहुंचने को मजबूर हैं.
दरअसल, अररिया के 30 पंचायतों में 6 पदों के लिए पंचायत चुनाव का मतदान चल रहा है. शांतिपूर्ण,भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड को 70 सेक्टर में बांटा गया है. प्रखंड में मतदान जारी है, लेकिन प्रखंड के कई इलाकों के मतदान केंद्र पानी से घिरा हुआ है, जहां पहुंचने के लिए न केवल मतदाताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, बल्कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी लिए अधिकारियों को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानियां हो रही हैं.
मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों को हाथ में जूता और घुटना के ऊपर पैंट चढ़ाकर डंडा के सहारे जाना पड़ रहा है. प्रखंड के बेलवा, मदनपुर, पोखरिया के कई मतदान केंद्र पानी से घिरे हुए हैं. इस इलाके में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा मतदान केंद्र संख्या 256, पोखरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 210, 210 (क), 212, 213, मदनपुर पंचायत का मतदान केंद्र संख्या 183, 184, 185, और 197 पूरी तरह पानी से घिरा हुआ है. जोनल अधिकारी के रूप में तैनात फारबिसगंज के एएसडीएम रंजीत कुमार और पुलिस निरीक्षक राजेश तिवारी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जूतों को हाथ में लेकर लाठी के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचते नजर आए.
मामले पर बोलते हुए फारबिसगंज एएसडीएम रंजीत कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनाव बहुत बड़ी प्रक्रिया है और इसमें बढ़-चढ़कर मतदाताओं को भाग लेना चाहिए. उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए आम मतदाताओं से अपने विवेक से मतदान करने की अपील की और कहा कि इस तरह की परेशानियां तो प्रशासनिक कार्यों में आती रहती हैं.
वहीं पुलिस निरीक्षक राजेश तिवारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. छोटी- मोटी परेशानी लगी रहती है, बावजूद इसके भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए वे लोग कटिबद्ध हैं और उसी का पालन कर रहे हैं.