Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
20-Dec-2021 06:55 PM
CHANDIGARH: पंजाब में बेदअबी के कथित आरोप में युवक को पीट-पीट कर मार डालने का जो मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है उसका शिकार बना युवक बिहार के पटना का रहने वाला था। पटना की एक महिला ने पंजाब पुलिस को कागजात भेजे हैं औऱ कहा है जिस युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया वह उसका भाई था।
कपूरथला में मारा गया था युवक
गौरतलब है कि पंजाब के कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी के कथित आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया था। बिहार की एक महिला ने उसकी पहचान की है. पटना की रहने वाली इस महिला ने पंजाब पुलिस को कागजात भेजे हैं. महिला ने कहा है कि मारा गया युवक उसका भाई अंकित कुमार था. महिला ने पंजाब पुलिस को कुछ कागजात भी भेजे हैं. महिला का कहना है कि अपने भाई से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा है।
महिला ने तस्वीरें भी भेजी
महिला के दावे के बाद पंजाब पुलिस ने मारे गये युवक की तस्वीर महिला को भेजी है. वहीं महिला ने भी अपने पास मौजूद भाई की पुरानी तस्वीर को पंजाब पुलिस के पास भेजी है. दोनों की शक्ल मिलती जुलती सी लग रही है. अब महिला को अपने परिजनों के साथ पंजाब बुलाया गया है ताकि वह शव को देखकर शिनाख्त कर सके. हालांकि पंजाब पुलिस फिलहाल नहीं मान रही है कि महिला की बात सही है. पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मारा गया युवक कौन था।
वैसे पटना की महिला ने खुद ही पंजाब पुलिस को फोन कर बताया था कि मारा गया युवक उसका भाई था. महिला ने पंजाब पुलिस को अपने भाई की पुरानी तस्वीर, आधार कार्ड औऱ दूसरे कागजात भेजे हैं. हालांकि वह ये नहीं बात पा रही है कि उसका भाई पंजाब कैसे पहुंच गया. पंजाब पुलिस महिला के कागजातों की छानबीन कर रही है.
वैसे कपूरथला से पहले अमृतसर में भी बेदअबी के आऱोप में भी एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला गया था. तब भी महिला ने पंजाब पुलिस को फोन कर कहा था कि मारा गया युवक उसका भाई था. लेकिन तब महिला ने जो तस्वीर भेजी थी उसे देखकर पुलिस ने उसकी बात को खारिज कर दिया था। लेकिन अब कपूरथला के मामले में पुलिस महिला की बात की जांच कर रही है।
कपूरथला में लिचिंग पर जारी है विवाद
गौरतलब है कि कपूरथला के गुरूद्वारे में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. गुरूद्वारा निजामपुर मोड के प्रबंधकों ने कहा कि मार डाला गया युवक निशान साहिब की बेदअबी कर रहा था और इससे आक्रोशित लोगों ने उसे पीट कर मार डाला. घटना के बाद कपूरथला पुलिस ने कहा कि वह युवक चोरी करने के इरादे से गुरूद्वारे में घुसा था। पुलिस ने कहा था कि गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी। पंजाब पुलिस ने पहले कहा था कि युवक की जान लेने वालों पर मर्डर केस दर्ज किया जायेगा. लेकिन कपूरथला पुलिस अपने ही बयान से मुकर गयी। हम आपको बता दें कि कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरूद्वारे में युवक को रविवार सुबह 4 बजे पकड़ा गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेने आई लेकिन भीड़ ने उसकी हत्या कर दी थी।