Bihar News: बिहार में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार Bihar News:सोशल मीडिया पर हथियार दिखाना युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई Bihar Weather: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, पटना समेत कई जिलों में तापमान गिरा रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम
20-Dec-2021 06:55 PM
CHANDIGARH: पंजाब में बेदअबी के कथित आरोप में युवक को पीट-पीट कर मार डालने का जो मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है उसका शिकार बना युवक बिहार के पटना का रहने वाला था। पटना की एक महिला ने पंजाब पुलिस को कागजात भेजे हैं औऱ कहा है जिस युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया वह उसका भाई था।
कपूरथला में मारा गया था युवक
गौरतलब है कि पंजाब के कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी के कथित आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया था। बिहार की एक महिला ने उसकी पहचान की है. पटना की रहने वाली इस महिला ने पंजाब पुलिस को कागजात भेजे हैं. महिला ने कहा है कि मारा गया युवक उसका भाई अंकित कुमार था. महिला ने पंजाब पुलिस को कुछ कागजात भी भेजे हैं. महिला का कहना है कि अपने भाई से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा है।
महिला ने तस्वीरें भी भेजी
महिला के दावे के बाद पंजाब पुलिस ने मारे गये युवक की तस्वीर महिला को भेजी है. वहीं महिला ने भी अपने पास मौजूद भाई की पुरानी तस्वीर को पंजाब पुलिस के पास भेजी है. दोनों की शक्ल मिलती जुलती सी लग रही है. अब महिला को अपने परिजनों के साथ पंजाब बुलाया गया है ताकि वह शव को देखकर शिनाख्त कर सके. हालांकि पंजाब पुलिस फिलहाल नहीं मान रही है कि महिला की बात सही है. पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मारा गया युवक कौन था।
वैसे पटना की महिला ने खुद ही पंजाब पुलिस को फोन कर बताया था कि मारा गया युवक उसका भाई था. महिला ने पंजाब पुलिस को अपने भाई की पुरानी तस्वीर, आधार कार्ड औऱ दूसरे कागजात भेजे हैं. हालांकि वह ये नहीं बात पा रही है कि उसका भाई पंजाब कैसे पहुंच गया. पंजाब पुलिस महिला के कागजातों की छानबीन कर रही है.
वैसे कपूरथला से पहले अमृतसर में भी बेदअबी के आऱोप में भी एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला गया था. तब भी महिला ने पंजाब पुलिस को फोन कर कहा था कि मारा गया युवक उसका भाई था. लेकिन तब महिला ने जो तस्वीर भेजी थी उसे देखकर पुलिस ने उसकी बात को खारिज कर दिया था। लेकिन अब कपूरथला के मामले में पुलिस महिला की बात की जांच कर रही है।
कपूरथला में लिचिंग पर जारी है विवाद
गौरतलब है कि कपूरथला के गुरूद्वारे में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. गुरूद्वारा निजामपुर मोड के प्रबंधकों ने कहा कि मार डाला गया युवक निशान साहिब की बेदअबी कर रहा था और इससे आक्रोशित लोगों ने उसे पीट कर मार डाला. घटना के बाद कपूरथला पुलिस ने कहा कि वह युवक चोरी करने के इरादे से गुरूद्वारे में घुसा था। पुलिस ने कहा था कि गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी। पंजाब पुलिस ने पहले कहा था कि युवक की जान लेने वालों पर मर्डर केस दर्ज किया जायेगा. लेकिन कपूरथला पुलिस अपने ही बयान से मुकर गयी। हम आपको बता दें कि कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरूद्वारे में युवक को रविवार सुबह 4 बजे पकड़ा गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेने आई लेकिन भीड़ ने उसकी हत्या कर दी थी।
