ब्रेकिंग न्यूज़

गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें...

बिहार का एक अजूबा सरकारी हॉस्पिटल, जहां मुर्दे को भी लगाया जा रहा है कोरोना वेक्सिन

बिहार का एक अजूबा सरकारी हॉस्पिटल, जहां मुर्दे को भी लगाया जा रहा है कोरोना वेक्सिन

22-Dec-2021 12:36 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा लापरवाही सामने आया है जहां मरे हुए मुर्दे भी कोरोना टिका वैक्सीन लगा रहे हैं। जिसके जान आप दंग रह जाएंगे। सुशासन बाबू की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था यह आलम है कि अब मुर्दे भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगा रहे हैं। बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर, पीएचसी का मामला है। विगत 25 नवंबर को वीरपुर पीएससी द्वारा किसान भवन वीरपुर में  कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया।


इस कैंप में प्रखंड क्षेत्र के गेन्हरपुर पंचायत स्थित खरमौली गांव के वार्ड 9 निवासी राम उदगार ठाकुर की पत्नी और संजय कुमार की मां लालो देवी को भी कोरोना टीका लगाया गया। जबकि उनकी मृत्यु विगत 19 सितंबर को ही हो गई थी। उक्त तिथि का  मृत्यु प्रमाण पत्र भी बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा निर्गत किया जा चुका है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में दावा किया गया है कि लालो देवी अपने मौत के करीब 2 महीने बाद 25 नवंबर 2021 को किसान भवन वीरपुर में कोरोना का सेकंड डोज ली है। उनके परिजनों ने बताया कि लालो देवी कोरोना का सेकेंड डोज नहीं ली थी। दूसरा डोज लेने से पूर्व ही उनका निधन हो चुका था। लोगों में चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इतनी बड़ी  लापरवाही कैसे हो गई? एक ओर जहां विगत दिनों  टीका की कमी से आमलोग टीकाकरण केंद्रों पर  भटकते नजर आए। 


वहीं दूसरी ओर मुर्दों को भी टीका लगाने  की इजाजत किसने दी? लोग चाहते हैं कि  स्वास्थ्य विभाग  स्पष्ट करे कि कहीं इस केंद्र पर कोरोना टीका का मुर्दों पर कोई नया प्रयोग तो नहीं किया जा रहा है? यदि ऐसा है तो इस हॉस्पिटल को सरकार रिसर्च सेंटर घोषित करे। यदि यह लापरवाही है तो इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर अविलंब कारवाई करे। लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार के सामने टीकाकरण आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने का कोई बड़ा स्कैम तो नहीं है। 


बताया जाता है कि कोरोना टीकाकरण कैंप में मुर्दे भी कोरोना वेक्सिन लेने पहुंच रहे हैं। जब मुर्दे प्रकृति के सारे नियमों को तोड़ कोरोना वेक्सिन लेने सरकारी हॉस्पिटल पहुंच गए तो भला सरकारी स्वास्थ्य कर्मी उसे कैसे बैरंग वापस लौटा देते। उन्होंने भी एक कदम आगे बढ़ाया और मुर्दे को भी कोरोना टीका लगा ही दिया।अब देखना है इस बड़ी लापरवाही के पीछे जो जिम्मेवार है, उस पर क्या और कब तक  कार्रवाई होती  है? या होती है या ऐसे ही सिमट कर रह जाएगी।