पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
02-Feb-2022 10:00 PM
By रितेश हन्नी
SAHARSA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर और यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा का है जहां तीन दिनों अंदर एक प्रॉपर्टी डीलर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में वे बाल-बाल बच गये लेकिन स्कॉर्पियो में बैठे एक 14 साल के किशोर को गोली लग गई। जिसे आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सहरसा पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के पास आज फिर दूसरी बार जमीन कारोबारी मिथिलेश यादव पर जानलेवा हमला किया। ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच मिथिलेश गोली का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। लेकिन उसके साथ स्कॉर्पियों में सवार 14 वर्षीय अविनाश कुमार को सिर में गोली लग गयी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी मिथिलेश यादव पर सराही के पास उस वक़्त जानलेवा हमला किया गया जब वह अपनी बेटी के साथ लौट रहा था। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी थी। लेकिन स्कार्पियो का शीशा टूट गया था। गोलीबारी के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये थे और आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिए थे।
जब मिथिलेश यादव स्कार्पियो का शीशा बदलवा कर लौट रहे थे तब हमलावरों ने दोबारा उन पर जानलेवा हमला बोला। मिथिलेश और गाड़ी का ड्राइवर तो जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे लेकिन गाड़ी में सवार उनके पड़ोसी अविनाश कुमार के सिर में गोली लग गई। लोगों की भीड़ जमा होता देख हमलावर मौके से भाग निकले। गंभीर रुप से घायल अविनाश को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल मिथिलेश यादव को हिरासत में लिया है। सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के अनुसार सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पीड़ित मिथिलेश ने अबतक प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन नहीं दिया है। फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।