ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: "महिला की बात कांग्रेस के साथ” अभियान की हुई घोषणा, अलका लांबा और कांग्रेस नेताओं ने साधा बीजेपी पर निशाना! Bihar News: परिवहन विभाग ने आरोपी DTO के खिलाफ नहीं दिया 'आरोप पत्र', इंतजार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल किया क्लोज, यह क्या खेल है...? Bihar Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की कागजी प्रक्रिया में आई तेजी... Bihar Teacher News: 182 नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के 'खेल' में फंस गए DPO, अब शिक्षा विभाग ने दिया यह दंड Bihar News: बिहार के हजारों संविदाकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, यह काम नहीं किया तो 'सैलरी' नहीं, जानें... Bihar Mausam Update: बिहार के इन सात जिलों में अभी से 10.30 बजे तक आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट, जानें... प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार...

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सिविल सर्जन के अस्पताल नहीं पहुंचने पर DM ने लगाई क्लास, कार्रवाई की दी चेतावनी

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सिविल सर्जन के अस्पताल नहीं पहुंचने पर DM ने लगाई क्लास, कार्रवाई की दी चेतावनी

03-May-2023 09:07 PM

By SAURABH KUMAR

SITAMARHI: सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस भीषण घटना के बाद सदर अस्पताल में सिविल सर्जन नहीं पहुंचे। सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में ना देख डीएम ने फोन पर जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी। 


दरअसल सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी एफसीआई गोदाम के पास ट्रक की चपेट में आने से ऑटों सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घटना से गुस्साएं लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा मचाने लगे। 


मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके बेटे मो इबरान की शादी थी। कल दिन में शादी हुई थी शाम को बारात लौटी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी के परिजन सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसहिया गाँव से हरपुरवा आए थे। आज सभी ऑटो से अपने घर बसहिया जा रहे थे। इसी दौरान सीतामढ़ी की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार ड्राइवर सहित सात लोगों की मौत हो गयी। घटना से नाराज़ लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ऑटो में महिला व बच्चे सवार थे। ड्राइवर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गाँव का बदरे आलम बताया जाता है। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक को फूंक डाला। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर वक़्त पर एम्बुलेंस आ जाता तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी। वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक की आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ी पहले आ गयी। गुस्साए लोगों ने आग बुझाने वाली गाड़ी को पीछे ही रोक दिया। जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया।घटना स्थल पर लोगों ने जाम कर रखा है। पुलिस समझाने की कोशिश में लगी है। लेकिन आक्रोशितों का हंगामा जारी है