बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
08-Dec-2020 03:58 PM
PATNA : किसानों के समर्थन में मंगलवार को देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. 8 दिसंबर को बुलाये गए भारत बंद में तमाम राजनीतिक पार्टियां भी सड़क पर दिखीं. भारत बंद का असर पूरे बिहार में देखने को मिला. पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, कांग्रेस के बड़े नेता और वामदल के भी कई नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते दिखे लेकिन आश्चर्य की बात है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भारत बंद में कहीं भी नहीं दिखे.
कहीं भी नहीं दिखे तेजस्वी -
सोमवार को ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि "किसान के बच्चे ही सीमा पर देश की रक्षा करते है और किसान के अन्न से ही देश का पेट भरता है. अगर किसान के बेटे जवान और किसान स्वयं झुक गए तो देश झुक जाएगा. हम हर संघर्ष में दृढ़ता के साथ अन्नदाताओं संग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. धनदाताओं के पिछलग्गूओं बिना अन्न क्या धन खाओगे ?" मंगलवार को होने वाले भारत बंद को लेकर ही तेजस्वी ने ऐसा कहा लेकिन उन्होंने खुद ही इस बड़े आंदोलन से दुरी बना ली.
MSP को अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग
शनिवार को तेजस्वी ने किसानों के समर्थन में पटना गांधी मैदान के पास प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूछा था कि अगर नए कृषि विधेयक किसानों के पक्ष में है तो सरकार MSP को अनिवार्य रूप से लागू क्यों नहीं करती ? हम पूर्णत: किसानों के साथ खड़े है, आगे भी रहेंगे. किसानों को फसल का उचित दाम और न्याय दिलाने के लिए कल सुबह 10 बजे से गाँधी मैदान, पटना में गांधी मूर्ति के सामने संकल्प लेंगे.
सरकार मुझे फांसी पर लटका दे - तेजस्वी
तेजस्वी के इस प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर एफआईआर भी किया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत उनकी पार्टी के कई विधायकों के खिलाफ भी पत्नजिला प्रशासन ने एक्शन लिया और प्राथमिकी दर्ज कराई. प्रशासन की इस कार्रवाई पर तेजस्वी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि "किसानों के लिए अगर सरकार मुझे फांसी पर लटका देगी तो मंजूर होगा."
दम है तो गिरफ़्तार करो - तेजस्वी
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है. दम है तो गिरफ़्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूँगा. किसानों के लिए FIR क्या अगर फाँसी भी देना है तो दे दिजीए."
डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है। दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूँगा।किसानों के लिए FIR क्या अगर फाँसी भी देना है तो दे दिजीए। https://t.co/3B30VF3asY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 6, 2020
दिल्ली में हैं तेजस्वी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. दरअसल 11 दिसंबर को चारा घोटाले में सजायाफ्ता उनके पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक मामले की सुनवाई होने वाली है. बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर तेजस्वी दिल्ली में सीनियर वकीलों से बातचीत करने गए हैं. आपको बताए दें कि भले ही तेजस्वी भारत बंद से दूर रहे हों लेकिन उनकी पार्टी आरजेडी ने पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की.